रोको टोको अभियान अंतर्गत 259 लोगों पर कार्यवाही

0
16

रोको टोको अभियान अंतर्गत 259 लोगों पर कार्यवाही

 सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 259 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 15460 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 143 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 14300 रूपये के चालान काटे गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 116 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 1160 रूपये के चालान काटे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here