जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर से 3 शासकीय सेवक हुये सेवानिवृत्त
सागर-
दिनांक 30 /06/21 को जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अकादमी सागर में एक साथ तीन पुलिस अधिकारी सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक थान सिंह, प्रधान आरक्षक दामोदर प्रसाद, आरक्षक संतोष यादव अपने परिवार के सदस्यों सहित उपस्थित हुए। विदाई के इस क्षण में आर.एस.डहेरिया भापुसे, उपनिदेशक जेएनपीए सागर द्वारा श्रीफल, स्मृति चिन्ह, वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह के इस अवसर पर तीनों अधिकारियों व उनके परिवारजन से अकादमी परिसर में वृक्षारोपण कराया गया।