13590 मूंग उपार्जन हेतु किए गए पंजीयन
उपार्जन से संबंधित भुगतान एवं परिवहन को करें शत प्रतिशत
मूंग उपार्जन केंद्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं कराएं उपलब्ध -कलेक्टर सिंह
जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न
सागर-
उपार्जन से संबंधित समस्त भुगतान एवं परिवहन का कार्य शत-प्रतिशत करें साथ मूंग उपार्जन हेतु बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं ।
उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए ।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन जिला खाद्य अधिकारी आरके बाईकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि उपार्जन की समस्त भुगतान शत-प्रतिशत किया जाए एवं जिन भी उपार्जन केंद्रों पर अभी फसल रखी है उसका शत प्रतिशत परिवहन भी कर करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में मूंग पालन हेतु 19 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं एवं कोविड-19 गाइड लाइन का अक्षरश पालन करें ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में 13590 किसानों द्वारा आज दिनांक तक मुंह उपार्जन हेतु अपना पंजीयन कराया है।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 माह का निशुल्क राशन वितरण एवं केंद्र सरकार द्वारा 2 माह का राशन वितरण शत प्रतिशत किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्थाई पात्रता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत कर उनका राशन उठाओ कराना भी सुनिश्चित करें।