समस्त कोविड केअर सेंटरों में प्रतिदिन कराया जा रहा है योग एवं काढ़ा वितरण
मंद लक्षण वाले व्यक्ति तत्काल कोविड केअर सेंटर में हो आइसोलेट -कलेक्टर सिंह
सागर –
मंद लक्षण वाले व्यक्ति यदि उनके घरों पर अलग से शौचालय एवं कमरे की व्यवस्था न होने पर तत्काल कोविड केयर सेंटर में आकर अपने को आइसोलेट करें । जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिल सके।
उक्त अपील कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले वासियों से की है । कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि संक्रमण की चयन को तोड़ा जाए ।इसके लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार समस्त विकास खंडों एवं जिला मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं जिसमें समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले मुख्यालय पर स्थापित कोविड केअर सेंटरों के लिए कमिश्नर आर पी अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।जिसके तहत वह संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा रहे हैं । नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ने बताया कि इन सेंटरों पर मंद लक्षण वाले व्यक्ति आयोजित हो रहे हैं और उनका परीक्षण एवं उपचार कर स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि समय पर प्रतिदिन योग एवं आयुष विभाग के द्वारा काढ़ा वितरण कराया जा रहा है बताया कि संक्रमित हुए आइसोलेट व्यक्ति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।और वह शीघ्र स्वस्थ होकर वापस हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को मंदिर लक्षण आते हैं तो वह या तो अपने घरों पर यदि व्यवस्था हो तो अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड केअर सेंटरों में आकर आइसोलेट रहे।