जब भाजपा नेत्री इंदु चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुंदेलखंड में पर्यावरण बचाने के लिए लिखा यह पत्र

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुंदेलखंड में पर्यावरण बचाने के लिए लिखा पत्र
मप्र(सागर)। आपकी कुशलता की कामना करते हुए एक महत्वपूर्ण विषय पर आप का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते है यह की कोरोना पर भीषण काल में हमने देखा है कि व्यक्तिगत सफलता का कोई महत्व नहीं होता है यदि एक समाज और सभ्यता के तौर पर आपने तरक्की नहीं की है तो आप के निजी संसाधन पैसा और पहुंच एवं संपर्क किसी काम नहीं आते हैं इसके अलावा हमने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का इसके पहले इस कदर संज्ञान नहीं लिया था और अस्पतालों में जो हालात पैदा हुए उन्हें देखकर उनका विश्लेषण कर कर यह एक आसान निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि दवाइयों से अधिक लोगों के स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से भयंकर आपदा से लड़ने के काम आई है
महानुभव उपरोक्त संदर्भ मैंने इसलिए प्रस्तुत किया है कि हमें कोरोना ने कई शिक्षाएं दी है यदि हम उनसे सबक नहीं सीखते हैं और कुछ पैसों के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड़ करते हैं तो हम अपना विनाश स्वयं आमंत्रित कर रहे हैं
मध्यप्रदेश में चंद पैसों के लिए बुंदेलखंड में स्थित बक्सवाहा में एक बहुत बड़े जंगल को नेस्तनाबूद करने की अनुमति दी गई है इसका पर्यावरण जैव विविधता और स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र पर जो दुष्प्रभाव पड़ेगा उसे किसी भी पैसे से नहीं भरा जा सकेगा कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं होती है पर्यावरण का विनाश उसमें सबसे प्रमुख है अतः मैं आपसे निवेदन करती हुँ कि बक्सवाहा में जो जंगल और जमीन हीरा खनन के लिए सरकार ने एक निजी कंपनी को दी है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए यदि कोरोना मैं भयंकर जनहानि हुई है उसको देख कर भी यदि हम ऐसा करने के लिए प्रेरित नहीं होते हैं तो हमें मनुष्य होने पर धिक्कार है यदि हमारी प्रेरणा है इंसान को देख कर पर्यावरण को देखकर जल जंगल और जैव विविधता को देखकर नहीं सक्रिय हो पा रही है और कुछ पैसे के लिए हम निर्णय ले रहे हैं तो हमें सोचना होगा कि इससे अधिक एक समाज और सभ्यता के रूप में हमें आगे जीने का क्या कोई हक है?
पुनश्च मैं आपसे बारंबार हाथ जोड़कर विनती करती हूं हमने जो तबाही देखी है उसकी पुनरावृत्ति के लिए हम कोई छोटी सी वजह भी ना बन पाए आपका ना सिर्फ बुंदेलखंड के लोगों पर बल्कि संपूर्ण मानव सभ्यता और पर्यावरण पारिस्थितिकी तंत्र पर बड़ा एहसान होगा यदि आप इस परियोजना को निरस्त कराने में अपने शक्तिशाली नेतृत्व क्षमता का प्रयोग करते हैं तो यह सम्पूर्ण मानव जाति के लिए आपका ये सराहनीय कदम होगा।
इंदु चौधरी
जिला मंत्री
भारतीय जनता पार्टी-सागर

ख़बर का असर. com -9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top