ग्राम पंचायत सेमरागोपालमन कोरोना मुक्त ,आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
सागर-
जैसीनगर विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमरागोपालमन कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गई है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं प्रभावी बचाव हेतु आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार परिशिष्ट 1 में वर्णित नियम लागू रहेंगे। प्रतिबंधक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों को मास्क लगाना, 2 गज की दूरी बना कर रहना अनिवार्य होगा।
बैठक में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक साहब सिंह ने कहा कि आप सभी का सहयोग सभी ग्राम के लिए लाभदाई होगा। अब कोई ऐसी पुनरावृत्ति न हो। जिसमें हमारे गांव में सभी के लिए परेशानी का सामना करना पड़े सभी से निवेदन है कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच, सचिव बलवंत सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।