मिर्ची झोंक कर लूट करने वाले एवं चोरी करने वाले भोपाल एवं बीना के फिर चोरी की घटना करने आये शातिर ईनामी चोर गिरफतार

मिर्ची झोंक कर लूट करने वाले एवं चोरी करने वाले भोपाल एवं बीना के फिर चोरी की घटना करने आये शातिर ईनामी चोर गिरफतार

सागर-   

            01.थाना बीना में घटना दिनांक 24.11.2020 को पाठक वार्ड बीना के निवासी बडी बजारिया के थोक व्यापारी विजय पिता दयाराम खूबचंदानी उम्र 52 साल से कच्चा रोड बीना में एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार तीन लडको के द्वारा फरियादी की आंख मे मिची का पाउडर डालकर चाकू दिखाते हये नोटो से भरे बैग को छीन कर ले गये बैग मे नगदी 25000 रूपये था। जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बीना मे लूट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

            02.थाना बीना मे घटना दिनांक 21.04.2021 को रात्रि मे महेन्द्र सिंह उर्फ पिन्का के राजीव गांधी वार्ड में स्थित मकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर एक लेपटॉप, एक एलईडी टीव्ही कीमती 25000 रूपये की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बीना मे चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।

            वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन मे अज्ञात आरोपी की गिरप्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा लूट मे ईनाम घोषित की जाकर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बीना के द्वारा लगातार बीना आकर मार्गदर्शन देते हुये अपराध सदर मे लगातार विवेचना की जाकर आरोपियो की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर तलास लगातार की जा रही थी। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पुनः बीना आये चोरो को पुलिस के द्वारा आरोपी 1.साहिल पिता स्माईल खान उम्र 21 साल नि० सिन्धी कालौनी गांधी वार्ड बीना 2. समीर उर्फ भन्ना पिता स्व शहीद खान उम्र 20 साल नि0 हाउसिंग बोर्ड करोंद अमन कालोनी भोपाल गिरप्तार किया गया आरोपियो से लूट के प्रकरण मे घटना में प्रयुक्त चाकू एंव नगदी 12000 रूपये एवं चोरी के प्रकरण मे एक लेपटॉप व एक एलईडी टीव्ही जब्त की गई। तथा लूट एंव चोरी की घटना मे शामिल अन्य साथी आरोपियो की तलास की जा रही है।

            लूट एवं चोरी के अपराधो मे अज्ञात आरोपियो को ज्ञात कर गिरप्तार करने एवं चोरी की संपत्ति बरामद करने मे एसडीओपी बीना उदयभान बागरी के मार्गदर्शन मे निरीक्षक कमल निगवाल ,उनि दिनेश कुमरे, उनि रामअवतार धाकड, उनि प्रतिमा मिश्रा,उनि मकसूद अली,प्रआर सुरेन्द्र सिंह राजपूत ,प्रआर भागवानदास,प्रआर रामकिशन चौबे आर जयनारायण जादौन,आर लोकेन्द्र सिंह,आर दीपेन्द्र मौर्य,आर मोहित सिंह आर सत्येन्द्र तोमर,आर रतन सिंह आर दिलीप सिंह,आर गौरव,आर रवि भदौरिया,आर देवेन्द्र यादव,आर मानसिंह आर धर्मेन्द्र गर्ग,आर बृजेश गहलोत, आर मनोज विश्वकर्मा आर संतोष तिवारी थाना बीना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top