45 प्लस वाले नागरिकों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिषत किया जाये -कलेक्टर सिंह

45 प्लस वाले नागरिकों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिषत किया जाये -कलेक्टर सिंह

सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह ने वीडियो कॉफ्रेस के माध्यम से समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ को निर्देषित किया है कि 45 प्लस का वैक्सीनेषन शत-प्रतिषत हो, इसके लिये एसडीएम रोज शाम सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों  के साथ बैठक कर आगामी दिवस की पूरी रूपरेखा तैयार करें और वैक्सीनेषन कार्य की मॉनीटरिंग करे तथा जिला स्तर पर टीकाकरण अधिकारी सहित जिला पंचायत और नगरीय विकास विभाग में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित करे। जहां जिला स्तर से जानकारी ली जाये।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि इस कार्य में पटवारी, सचिव, सहायक सचिव, ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अमले को लगाकर जिन्हे दूसरा डोज लगना है या पहला डोज उनकी ग्रामवार सूची देकर उन्हें खबर करें और उन्हें सेंटर तक लाये ताकि 100 प्रतिषत वैक्सीनेषन हो सके।

उन्होंने फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं की भी सूदृढ बनाने के निर्देष देते हुये कहा कि एसडीएम, सीईओ और सीएमओ यह सुनिष्चित करे कि फीवर क्लीनिक में पानी और छाया की व्यवस्था के साथ-साथ वहॉ तैनात कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं की जाये। जैसे उनके पास सोषल डिस्टेसिंग का पालन हो, दवा वितरण और सैपलिंग अलग-अलग हो, सफाई के साथ पेयजल की व्यवस्था हो।

इसी प्रकार सिंह ने किल कोराना अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण हेतु जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों जो सेर्वे और दवा वितरण का कार्य अलग-अलग टीमों के माध्यम से चल रहा है उनकी भी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सर्वें के दौरान सर्दी, खार्सी, बुखार के लक्षण पाये जाने पर जो दवा की किट दी जा रही है, उसमें दवा खाने के समय की पर्ची हिन्दी में लिखकर अवष्य डाले, ताकि दवा खाने वाले नागरिक को मालूम रहे कि कौन सी दवा कब खाना है।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि रेट की सेपलिंग ज्यादा से ज्यादा की जाये। जिले में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या बढाई जाये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top