होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं  -कमिश्नर शुक्ला

राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं  -कमिश्नर शुक्ला मानसून आने तक जारी रहेगी एक दिन छोड़ एक दिन ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

राजघाट में है पर्याप्त पानी, चिंतित होने की बात नहीं  -कमिश्नर शुक्ला

मानसून आने तक जारी रहेगी एक दिन छोड़ एक दिन सप्लाई

सागर –

राजघाट में पानी की पर्याप्त मात्रा मौजूद है और मानसून आने तक एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई नियमित रूप से किया जाएगा साथ ही पानी की लिफ्टिंग कराने के लिए राजघाट में प्लेटफॉर्म बनाकर पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त विचार संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार के साथ सागर की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजघाट के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।

 संभागायुक्त शुक्ला ने कहा कि, बेबस नदी पर बने सागर के लाइफलाइन-राजघाट में पानी की उपलब्धता एवं शहर में सप्लाई किए जाने को लेकर आज यह निरीक्षण किया गया है।

 संभाग आयुक्त शुक्ला ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी के वाष्पीकरण के कारण पानी की कमी हो जाती है किंतु, नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इसे शहर तक पहुंचाने के लिए वर्तमान में दो पम्प के माध्यम से लिफ्ट का कार्य किया जाना प्रारंभ किया जाएगा और आने वाले समय में दो और पंप लगाकर पानी लिफ्ट किया जाएगा। इससे शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी की सप्लाई की जा सकेगी।

[wps_visitor_counter]