टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके
सागर। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी को सूचना मिली इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाइल्डलाइन टीम ने सूचना प्राप्त कर उन स्थानों पर पहुंचकर नाबालिको की जिंदगी बचाई जहां पर 13 वर्ष की बच्ची का बाल विवाह एक 38 साल के व्यक्ति के साथ होने जा रहा था टीम ने मौके पर पहुंचकर उस बाल विवाह को रोका और परिजनों को समझाइश दी गई विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्डलाइन टीम ने कई जगहों में जाकर वहां पर जांच की जिसमें नाबालिक बच्चा व बच्ची की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई वहां पर जाकर नाबालिको के दस्तावेज चेक किए जिसमें सभी की उम्र नाबालिक पाई गई जिसके आधार पर बाल विवाह रोका गया उसके बाद साईं खेड़ा ग्राम में एक बच्ची का पिता के साथ मारपीट एवं शादी ना करने की धमकी दे रहा था और बच्ची मरने की धमकी दे रही थी इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम ने पहुंचकर बच्ची के पिता और बच्ची को समझाइश दी गई टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी चाइल्ड लाइन से वर्षा ठाकुर सोनम रजक योगेश राठौर एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे!!
ख़ास ख़बरें
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
- 09 / 09 : सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार
- 09 / 09 : कलेक्टर के निर्देश : आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों, पंचायत भवनों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
- 09 / 09 : सागर संभाग में खाद बीज गुण नियंत्रण के लिए कार्यवाही नहीं होने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी
टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके

KhabarKaAsar.com
Some Other News