टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके
सागर। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई ज्योति तिवारी को सूचना मिली इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाइल्डलाइन टीम ने सूचना प्राप्त कर उन स्थानों पर पहुंचकर नाबालिको की जिंदगी बचाई जहां पर 13 वर्ष की बच्ची का बाल विवाह एक 38 साल के व्यक्ति के साथ होने जा रहा था टीम ने मौके पर पहुंचकर उस बाल विवाह को रोका और परिजनों को समझाइश दी गई विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्डलाइन टीम ने कई जगहों में जाकर वहां पर जांच की जिसमें नाबालिक बच्चा व बच्ची की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई वहां पर जाकर नाबालिको के दस्तावेज चेक किए जिसमें सभी की उम्र नाबालिक पाई गई जिसके आधार पर बाल विवाह रोका गया उसके बाद साईं खेड़ा ग्राम में एक बच्ची का पिता के साथ मारपीट एवं शादी ना करने की धमकी दे रहा था और बच्ची मरने की धमकी दे रही थी इसके बाद विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम ने पहुंचकर बच्ची के पिता और बच्ची को समझाइश दी गई टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी चाइल्ड लाइन से वर्षा ठाकुर सोनम रजक योगेश राठौर एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे!!
ख़ास ख़बरें
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 21 / 12 : घायल अवस्था में मिले हिरण के शावक को डायल 112 ने उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया
- 21 / 12 : CM दौरा: सागर में रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर नागरिकों को किया जा रहा आमंत्रित
- 21 / 12 : सागर में पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद
- 21 / 12 : हवलदार की काली कमाई सामने आई, 52 किलो सोना,10 करोड़ नकदी, प्रदेश में ऐसे अनेक !
टीम ने एक दिन में 5 बाल विवाह रोके
KhabarKaAsar.com
Some Other News