होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

नगर निगम आयुक्त ने ज्ञानोदय छात्रवास एवं बीडी अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर और सुदृढ बनाये जाने हेतु आवष्यक निर्देष दिये :

 नगर निगम आयुक्त ने ज्ञानोदय छात्रवास एवं बीडी अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर और सुदृढ बनाये जाने हेतु आवष्यक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 नगर निगम आयुक्त ने ज्ञानोदय छात्रवास एवं बीडी अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर और सुदृढ बनाये जाने हेतु आवष्यक निर्देष दिये :

सागर-

सागर/न.नि./दिनांक 04..05.2021/ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण करने के लिये संक्रमित व्यक्तियों को बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय छात्रावास में आईसोलेट किया गया है वहाॅ आईसोलेट व्यक्त्यिों को दी जा रही आवष्यक सुविधायों को और सुदृढ बनाये जाने की दृष्टि से नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, ने उपायुक्त  डाॅ.प्रणय कमल खरे सहित डाक्टरों एवं अन्य अधिकारियों के साथ का ज्ञानोदय छात्रावास एवं बीड़ी अस्पताल कोविड केयर सेंटर पहुॅचकर जहाॅ उन्होनें आईसोलेट किये गये व्यक्त्यिों से उनके स्वास्थ्य एवं उन्हंे प्रदाय की जा रही आवष्यक व्यवस्थाओं को और सुदृढ बनाये जाने के निर्देष संबंधितों को दिये।

इस भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने बताया कि ज्ञानोदय छात्रावास जिसमें 71 व्यक्तियों को आईसोलेट किया गया है जहाॅ आईसोलेट व्यक्तियों को वर्तमान में प्रतिदिन सुबह सायं चाय, नाष्ता, भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है इसके इलावा  प्रतिदिन सुबहं आयुवेर्दिक काढ़ा भी प्रदान किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य को देखते हुये योग प्राणायाम भी कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने ज्ञानोदय छात्रावास में प्रदाय किये जाने भोजन के संबंध में आईसोलेट व्यक्तियों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की उन्होने आईसोलेट व्यक्तियों को जो भोजन प्रतिदिन प्रदाय किया जा रहा है उसको समय पर व्यवस्था करने तथा भोजन में और अच्छी गुणवत्ता से प्रदाय करने के निर्देष संबंधितों को दिये ताकि वहाॅ आइसोलेट व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेषानी न हो। निगमायुक्त ने सेंटर में उपलब्ध दो आक्सीजन कंसेनेटर मषीन के स्थान पर 4 आक्सीजन कंसेनेटर की व्यवस्था करने के निर्देष संबंधितों को दिये इसी प्रकार बीड़ी अस्पताल में बनाये गये आईसोलेट संेटर में भर्ती व्यक्तियों से सेंटर पर प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर वहाॅ पर भी प्रदाय की जा रही सुविधाओं को और सुदृढ रखने के निर्देष संबंधितों को दिये। इस संबंध में निगमायुक्त ने सेंटर में पेरामेडीकल स्टाफ में बढ़ोत्तरी एवं एक वाहन आने जाने के हेतु 24 घंटे सेंटर में उपलब्ध कराने के निर्देष संबंधितों को दिये ताकि आईसोलेट व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

[wps_visitor_counter]