नगर निगम आयुक्त ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गोपालगंज वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों  में बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया

0
27

नगर निगम आयुक्त ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु गोपालगंज वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों  में बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, फ्लाइंग स्काड, आर.आर.टीम टीम एवं निगम अधिकारियों के साथ मंगलवार को गोपालगंज वार्ड तिली वार्ड, शिवाजीनगर वार्ड सहित अन्य स्थानांें पर बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया।  निगमायुक्त नें निरीक्षण दौरान वहाॅ के उपस्थित नगारिकों को समझाइस दी कि आप लोग 10 दिन तक अपने घरों में ही आईसोलेट रहे और जहाॅ भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोेषित है वहाॅ सभी लोग शासन के  निर्देशों का पालन सुनिष्चित करें अन्यथा नियमानुसार कोविड अंतर्गत धारा 188 के तहत् कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा यदि किसी भी नागरिक को मेडीकल हेल्प या अन्य कोविड-19 के संबंध में सहायता की आवश्यकता हो तो कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है वहाॅ पर आईसोलेट करने सहित टेलीमेडिसन के माध्यम से डाक्टरों द्वारा बतायी गई दवाईयों का उपयोग कर सकते है।

निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक अनिरूद्व चांचोदिया सहित आर.आर.टीम एवं फ्लाइंग स्काड के कर्मचारी, संबंधित वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here