नगर निगम आयुक्त ने बनाये जा रहे कोविड सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया
सागर-
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उसपर नियंत्रण करने हेतु कलेक्टर श्री दीपकसिंह के निर्देषानुसार नगर निगम ़क्षेत्र में बनाये जा रह कोविड सहायता केन्द्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं का नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कोविड सहायता केन्द्रों पर सभी आवष्यक व्यवस्थायेंक करने के निर्देष दिये जिसमें नागरिकों को बैठने हेतु छाया, कुर्सी, पेयजल, प्रकाष सहित सभी केन्द्रों पर साफ सफाई एवं सेनेटाईज, सेंटर पर आने वालें नागरिकों का पंजीयन सहित अन्य आवष्यक व्यवस्थायें करने के निेर्देष दिये है।
निरीक्षण के दौरान पं.मोतीलाल स्कूल प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक श्री शषांक रावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर