ढ़ाना वैक्सीनेशन सेंटर एवं यहां चल रहे किल कोरोना सर्वे का स्थल पर पहुंच कर जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया के साथ ढ़ाना अस्पताल, ट्रिपल सी एवं वैक्सीनेशन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाजसेवी राजीव हजारी, ढ़ाना सरपंच घनश्याम सिंह ठाकुर सहित अन्य स्थानीय क्राइसिस समिति सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर सिंह ने ढ़ाना के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारीयों को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिए की वैक्सीन के 250 डोज वायल में आपके पास उपलब्ध है परन्तु 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने हेतु प्रबंध में कमी है तत्काल अधिक से अधिक नागरिकों को सेंटर पर लाएं और शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। आस पास के सभी गॉवों के नागरिकों को भी वैक्सीन लगवाने से होने वाले फायदे का व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूक करें। साथ ही होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को इलाज हेतु कोविड केअर सेंटर में भर्ती किया जाए। ऐसे कोविड मरीज जिन्हे पॉजिटिव हुए 11 दिन से अधिक हो चुके है साथ ही पिछले 4-5 दिन से कोई लक्षण नहीं हैं उन्हें जाँच करा कर नेगेटिव आने पर आइसोलेसन से डिस्चार्ज कराएं और पोर्टल भी अपडेट करें।
उन्होंने कहा कि 45 प्लस व्यक्तियों को उनके सत्र के अनुसार वैक्सीनेशन कराया जाये एवं सेकंड डोज वाले व्यक्तियों का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएँ।
कलेक्टर सिंह ने ढ़ाना भ्रमण के दौरान यहां चल रहे किल कोरोना सर्वे की भी जानकारी ली एवं सर्वे स्थल पर पहुंच कर सर्वे दल से उनके द्वारा अब तक किए गये सर्वे कार्य की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध नागरिकों को तत्काल ही दवा किट वितरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने अधिकारीयों एवं क्राइसिस समिति सदस्यों को कहा की वर्तमान में ढ़ाना रेड जोन में है अतः अधिक मेहनत कर कोरोना पॉजिटिव केसों को बढ़ने से रोकना होगा जिससे जल्दी इसे कोरोना मुक्त कर ग्रीन जोन में लाया जा सकें।