निगमायुक्त ने किया फीवर क्लीनिक का निरीक्षण सैंपलिंग कार्य में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश
सागर-
निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगरदण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर पवन बारिया, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे एवं नगर पालिका सी.एम.ओ.ईशान धाकड़ के साथ मकरोनियाॅ फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त अहिरवार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सैपंलिंग कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि इकसे प्रति नागरिकों में जागरूकता बढ़ायी जाय इसके लिये प्रचार-प्रसार और संबंधित वार्डो के सफाई दरोगा, वार्ड नागरिकांे को सैपलिंग कराने हेतु जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति सैपलिंग कराये ताकि मकरोनियाॅ क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाया जा सकें। निगमायुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि सुबह की शिफ्ट में अस्पताल में सैंपलिंग की जाय तथा सायं कों किसी एक वार्ड में सैंपलिंग बनाने का कार्यक्रम तय कर वहाॅ की जाय इसके साथ ही एम.एम.यू.भी सैंपलिंग करें जिससे इस कार्य में बढोत्तरी हो सकें। इसके अलावा निगमायुक्त ने जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा वहाॅ भी सैपंलिग कार्य की जानकारी लेेते हुये उसमें बढोत्तरी करने के निर्देश दिये।