Wednesday, January 7, 2026

देवरी में बढते संक्रमण पर देवरी प्रशासन से नाराज कमिशनर ने लगाई फटकार

Published on

देवरी में बढते संक्रमण पर देवरी प्रशासन से नाराज कमिशनर ने लगाई फटकार

सागर-

एक सप्ताह मै सुधारे व्यवस्थाये  नही तो सब पर होगी सख्त कार्यवाही – सागर कमिश्नर

देवरी –   सागर जिले भर मै बढते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लगातार प्रशासन द्वारा  प्रयास  किये जा रहे है सागर संभाग व जिले भर मै सागर कमिश्नर लगातार ब्लाक स्तर पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा ले  रहे है  जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके सागर की देवरी व केसली  ब्लाक मै लगातार संक्रमण बढने की स्थिति को देख  दिन शनिवार को देवरी मै सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला   व जिला सीईओ इच्छित गढ़पाले ने औचक निरीक्षण किया जिसमे देवरी कोविड केयर  सेन्टर जाकर वहां की व्यवस्थाये देख अन्य कमियो को शीघ्र पूरा करने  व कोविड सेन्टर मै ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा मै उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये  साथ ही स्पष्ट कहा गया कि मरीजो को किसी भी प्रकार से इलाज  मै कोई समस्या नही आनी चाहिये  इसके बाद   देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कांसखेडा पंचायत भवन पर पहुचे जहां पर औषधि केन्द्र  भापकेंद्र   व ऑगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता एएनएम  सचिव सहसचिव के साथ देवरी के समस्त अधिकारी गण के साथ किल कोरोना सर्वे की जानकारी ली जिसमे सर्वे  रिपोर्ट आधार देवरी ब्लाक नगर मै   व कांसखेडा पंचायत तथा अन्य पंचायतो  मै लगातार बढ रहे संक्रमित मरीजो की जानकारी लेकर सभी कर्मचारियो अधिकारियों को कमिश्नर व जिला सीईओ द्वारा  जमकर फटकार लगाई  गई व स्पष्ट रूप से कहा गया कि एक सप्ताह में यदि  संक्रमण की  स्थिति नही सुधरी तो किसी को नही बख्शा जायेगा सभी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी नही कासखेडा पंचायत सचिव सहसचिव को निर्देश दिये कि पंचायत मै कोरोना कर्प्यू का सख्ती से पालन कराये व एक सप्ताह बाद में फिर निरीक्षण करूगा यदि स्थिति यही रही तो तुम लोगो की सेवाये समाप्त की जायेगी वही जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट कहा कि 70 पंचायतो मै सख्ती से कोरोना कर्प्यू का पालन कराये व सभी औषधि केन्द्र पर सचिव सहसचिव विशेष रूप से बैठे जो लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करूगा कही जहां सक्रमण ज्यादा है उन पंचायतो पर देवरी सीईओ को लगातार मानीटिरिग कर लगातार प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर निरीक्षण  करने के निर्देश दिये जो लापरवाही करते पाया जाये सीधा उसकी सेवाये समाप्त करे इसके बाद सीधे केसली पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेकर  जनपद पंचायत  भवन पहुंचे जहां पर जनपद समाकक्ष मै केसली जनपद अध्यक्ष अतुल देवडिया विधायक प्रतिनिधि शालक राम खेमरिया सांसद प्रतिनिधि जैन व केसली ब्लाक के समस्त कर्मचारी गणो के साथ वैठक कर कोरोना संक्रमण पर काबू करने के लिये सभी को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से कोई लापरवाही न हो जनता कर्प्यू का सख्ती से पालन कराये व जहां पॉजीटिव मरीज है उनको घर मे  कोरोनटाईन करे व उनकी निगरानी रखे यदि कोई मरीज घर से बाहर निकले तो उस पर पुलिस कार्यवाही करे वैठक मै जनप्रतिनिधि गणो अधिकारी गणो व पत्रकारो  से भी सुझाव लिये गये वही पत्रकारो ने मांग की पत्रकारो को ब्लाक स्तर पर भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाये तो कमिशनर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यह व्यवस्था कराई जायेगी  इसके बाद केसली मे मैन सड़क पर भ्रमण कर फालतू घूम रहे व बिना माक्स लगाये दिखने वालो के खिलाफ जुर्माना व वृक्ष भेंट कर वृक्ष लगाने की सजा तौर पर   कार्यवाही की गई  जिसके बाद केसली में आजीविका मिशन विभाग द्वारा संचालित  प्राइवेट दुग्ध डेयरी देवफार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड केसली का निरीक्षण कर वहां बन रहे  दूध पैकेट दही घी पनीर छांच के सेम्पल देखे व उसकी गुणवत्ता देखी गई इस दौरान जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढपाले  देवरी एसडीएम अमन मिश्रा देवरी सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन वीएमओ एसआर यादव  तहसीलदार केसली रघुनंदन चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी लीना घोष   एपीओ उदयभान सिंह  केसली एपीओ प्रशान्त लोधी वीएमओ केसली सत्यम सोनी व पंचायत के सचिव सहसचिव उपस्थित रहे

इनका कहना है –

सागर जिले में संक्रमण घटता जा रहा है जहां पॉजीटिव मरीज है वहां सख्ती बरती जा रही है लगातार टेस्टिंग बढाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो व किल कोरोना अभियान चल रहा वो एक राउंड पूरा हो जाये फिर दूसरा राउंड फिर से करेगे वही पत्रकारो को भी ब्लाक स्तर पर वेक्सीन लगवाने का विचार विमर्श चल रहा है व  वो भी  प्रक्रिया है उसपर भी जल्दी ही निर्णय लिया जायेगा

मुकेश कुमार शुक्ला कमिशनर सागर संभाग

देवरी केसली कोविड सेंटर पर आक्सीजन पर्याप्त मात्रा मै उपलब्ध कराई जा रही है व वहां  सभी समस्त व्यवस्थाये उपलब्ध करायी जायेगी जिससे मरीजो को अच्छा सुबिधा के साथ इलाज उपलब्ध हो वही देवरी केसली  पंचायतो मै जनता कर्प्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश सीईओ को दिये गये है जिस पंचायत मै लापरवाही दिखाई देगी उस पंचायत के सचिव सहसचिव पर सख्त कार्यवाही की जायेगी – इच्छित गढपाले जिला पंचायत सीईओ सागर

Latest articles

सागर में जाँच करने गयी बिजली विभाग की टीम के अधिकारी की कुटाई

सागर। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार की दोपहर जब कैन्ट थाना क्षेत्र में पहुंचे...

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह...

सागर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान जारी

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान सागर। पुलिस अधीक्षक सागर...

कमिश्नर डॉ. अजय खेमरिया ने किया घरौंदा आश्रम का निरीक्षण

सागर। मध्य प्रदेश निशक्तजन आयोग के कमिश्नर डॉ अजय खेमरिया सोमवार को सागर दौरे...

More like this

सागर में जाँच करने गयी बिजली विभाग की टीम के अधिकारी की कुटाई

सागर। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार की दोपहर जब कैन्ट थाना क्षेत्र में पहुंचे...

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह...

सागर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान जारी

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान सागर। पुलिस अधीक्षक सागर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।