प्रशासन की ‘बैकबोन’ बारिया, वर्मा और खरे…
दिन हो या रात हर समय काम करने के लिए रहते हैं तैनात
सागर –
काम करने का जुनून यदि किसी में देखना है तो वह प्रशासन की ‘बैकबोन’ कहे जाने वाले अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे को देखिए। वे ना दिन देखते हैं और ना रात। हर समय सिर्फ काम और काम के लिए रहते हैं तैनात।
हम बात कर रहे हैं सागर जिला मुख्यालय पर तैनात अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खरे की जिन्हें प्रशासन की बैकबोन कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
और बात भी सही है कि, चाहे आधी रात हो , इन प्रशासनिक अधिकारियों को आप हर जगह अपने अनुभव से जिले के मुखिया के द्वारा प्रदान किए जाने वाले समस्त कार्यों को बखूबी निभाते हुए देख सकते हैं।
कोरोना संक्रमण को रोकने की बात हो ,मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के अंतिम संस्कार की बात हो, अतिक्रमण हटाने की बात हो, सब्जी मंडी स्थानांतरित कर उनको सुचारू रूप से संचालन करने की बात हो, कोविड केअर सैंटर में समस्त सुविधाएँ उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी हो ,शहर में कंटेनमेंट जोन बनाकर बेरीकेटिंग करने से सेनेटराइजर कराने, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय की मर्चुरी एवं घरों पर संक्रमित व्यक्ति के निधन होने के पश्चात तक पूरे सम्मान के साथ उनकी मुक्ति धामों में अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक भावनाओं के साथ विधि कराने की बात हो ,किल कोरोना सर्वे , मेडिकल किट प्रदान करने की बात हो आदि अनेक दायित्व सहित अन्य प्रशासनिक दायित्वों को ये बख़ूबी निभाते आ रहे हैं। इसके साथ ही जन भावनाओं से जुड़े कार्यों को करने के लिए ये प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण कर्तव्य परायणता के साथ कार्य कर रहे हैं ।
अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया सागर, जैसीनगर के अनुभाग का कार्य बखूबी निभा रहे हैं ।वहीं मकरोनिया जैसे विस्तृत क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 24 घंटे कार्य कर भीषण महामारी से व्यक्तियों को निजात दिलाने के लिए अपने कर्तव्य में लगे हुए हैं । वही बात करें नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा की तो वे ना केवल नगर दंडाधिकारी का काम कर रहे हैं बल्कि अन्य प्रशासनिक दायित्व भी उनके पास हैं जो कि वे बखूबी पूर्ण करते आ रहे हैं ।
इसी प्रकार बात करें नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे कि जो कि नगर निगम में उपायुक्त के पद पर रहते हुए समस्त जिला स्तर के प्रशासनिक कार्यों को बखूबी पूर्ण कर रहे हैं। डॉक्टर खरे द्वारा नगर निगम, जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जा रहा है।