किल कोरोना सर्वे का किया औचक निरीक्षण,
ढाना एवं कर्रापुर में दो दिवस में सर्वे कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देष
सागर, –
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. इच्छित गढ़पाले ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्वेष्य से चल रहे सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान सी ई ओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए की विगत दिनों में इन पंचायतों में संक्रमण के अधिक प्रकरण सामने आए हैं इसलिए सर्वे विधिवत रूप से होना चाहिए साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे दल के पास समस्त आवश्यक उपकरण जैसे थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर आदि होने चाहिए सर्वे दल की सुरक्षा के लिए भी मास्क सैनिटाइजर आदि होने चाहिए। उपस्थित बीएमओ एवं एमपीएस को दो दिवस में ढाना एवं कर्रापुर ग्राम पंचायत का सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ढाना एवं कर्रापुर ग्राम पंचायत में बस स्टैंड पर एवं बालों में जनता कर्फ्यू के पालन को भी देखा गया।