कोरोना कर्फ्यू को खोलने के लिए धर्मगुरु, सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संस्थाओं सहित गणमान्य नागरिकों से लिए गए सुझाव
सागर –
सागर कोरोना कर्फ्यू को खोलने के लिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ सागर जिले के धर्मगुरु ,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों के सुझाव लिए गए ।
इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना,अखिलेश केसरवानी मोनी, पप्पू तिवारी, अंकलेश्वर दुबे, जगन्नाथ गुरैया ,नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल,राजेश मिश्रा,विक्रम सोनी, रविंद्र अवस्थी ,अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ,नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा ,एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा, विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने के लिए जिले को अनलॉक करने की प्रक्रिया प्रारंभ करना है जिसके तहत आप समस्त लोगों के सुझाव हेतु आमंत्रित किया गया है ।
धर्म गुरु एवं स्वमसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बताया कि संभव हो सके तो 7 दिनों तक और और कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जाए ।, सब्जी मंडी एवं गल्ला मंडी मैं गाइडलाइन का पालन कराया जाबे। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शक्ति भी की जाए और मुख्य सड़क के अलावा गलियों में पुलिस तैनात की जाए। यह भी सुझाव आया कि अनलॉक करने के समय दुकान खोलने एवं बंद होने का समय निर्धारित किया जाए .।अनेक लोगों ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को मात्र खोला जावे अन्य को नहीं। क्रमांक