सागर की बिटिया वैष्णवी की सागरहॉस्पिटल में हुई सफल सर्जरी, डिस्चार्ज होकर पहुंची घर- शैलेन्द्र जैन
सागर-
बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी जो कि किडनी की गंभीर बीमारी (पायलोनेफ्राइटिस) से पीड़ित थी, सर्जरी उपरांत पूर्णतया स्वस्थ हो घर अपने घर आ चुकी है
उसकी सर्जरी उपरांत उसको कुछ पस बन गई थी इसलिए डिस्चार्ज होने में इतना समय लगा।
उल्लेखनीय है कि बिटिया वैष्णवी के अस्वस्थ होने की सूचना जैसे ही विधायक शैलेंद्र जैन को लगी थी बिटिया के घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली और उसके इलाज का पूरा आश्वासन परिवार को दिया था
उल्लेखनीय है कि बिटिया के पिता ऑटो चालक है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कि वे बिटिया का अपने खर्चे पर इलाज करा सकें इसके बाद विधायक जैन ने सागर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर बेटी वैष्णवी के इलाज मैं रियायत देने का आग्रह किया इसे प्रबंधन ने स्वीकार किया प्रारंभिक जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला की बेटी वैष्णवी का ऑपरेशन कर इन्फेक्शन को दूर किया जाएगा डॉ. चंद्रकांत मुन्जेवार (यूरोलोजिस्ट) ने बिटिया वैष्णवी की सर्जरी की उन्होंने बताया कि बिटिया पूर्ण रूप से स्वस्थ है 2 माह बाद एक छोटी सी सर्जरी और की जाएगी ।
विधायक जैन ने बताया कि बिटिया वैष्णवी 3 दिन पश्चात अपने घर वापस आ जाएगी और लगभग 2 माह बाद एक छोटी सर्जरी डॉक्टर मुंजेवार के अनुसार और की जाएगी जिसके बाद बिटिया पूर्णत स्वस्थ होगी।
उल्लेखनीय है कि बिटिया वैष्णवी के इलाज में प्रारंभिक रूप से जांचों में ₹50 हजार का खर्च आया था जिसे विधायक जैन और सागर अस्पताल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से वहन किया था और सर्जरी में लगभग 1 लाख 60 हजार का खर्च आया है 70 हजार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एवं शेष 90 हजार की राशि का वहन विधायक जैन और सागर की अस्पताल प्रबंधन ने किया है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने बिटिया के स्वस्थ होने पर सागर अस्पताल प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया है।
अस्पताल प्रबंधन ने बेटी वैष्णवी को डिस्चार्ज होने पर तुलसी का पौधा भेंट किया।