होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कोरोना वायरस स्ंक्रमण से वचाव हेतु लगाये जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन  करने वालों के विरूद्ध सागर पुलिस ने की सख्‍त कार्यवाहियां

कोरोना वायरस स्ंक्रमण से वचाव हेतु लगाये जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन  करने वालों के विरूद्ध सागर पुलिस ने की सख्‍त कार्यवाहियां सागर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कोरोना वायरस स्ंक्रमण से वचाव हेतु लगाये जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन  करने वालों के विरूद्ध सागर पुलिस ने की सख्‍त कार्यवाहियां

सागर –

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन एवं जिला दण्‍डाधिकारी के आदेश से लगाये गये जनता कर्फ्यू का पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार सागर पुलिस द्वारा अनुशासित एवं नियमानुसार विभिन्‍न कार्यवाहियां कर पालन कराया जा रहा है। दिनांक 09/05/21 को सागर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों का विवरण इस प्रकार है।

 

अस्‍थाई जेल – सागर पुलिस द्वारा बेवजह घूमते एवं बिना मास्‍क लगाये मिलने पर धारा 151 जा0फौ0 के तहत कुल 234 व्‍यक्तियों पर कार्यवाही कर अस्‍थाई खुली जेल मे दाखिल कराया गया जिनसे भविष्‍य मे कभी उल्‍लंघन न करने संबंधी बाउंड भरवाकर कार्यवाही की गई किंतु फिर भी उपरोक्‍त व्‍यक्तियों द्वारा बाउंड का उल्‍लेघन किया गया तो उनके विरूद्ध धारा 122 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

 

जनता कर्फ्यू के उल्‍लंघन का कारण बताओं नोटिस – जनता कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमते लोगो को कुल-207 व्‍यक्तियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने का लिखित कारण पूंछा गया जिन व्‍यक्तियों द्वारा उल्‍लंघन कर उचित कारण पेश न कर पाने वाले व्‍यक्तियों पर भारतीय दण्‍ड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किये गये।

 

188 ताहि, आपदा प्रबंधन अधि0 एवं महामारी अधि0 की कार्यवाही – जिला दण्‍डाधिकारी सागर के आदेश का उल्‍लंघन कर दुकान खोलने, मास्‍क का उपयोग करने एवं अन्‍य किसी तरीके से जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने वालों पर भारतीय दण्‍ड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कुल 35 व्‍यक्तियों पर प्रकरण कायम किये गये।

 

[wps_visitor_counter]