विशेष पुलिस ईकाई की ने रुकवाया मौके पर पहुँचकर बाल विवाह
सागर-
आज दिनांक को अज्ञात व्यक्ति का कॉल विशेष किशोर पुलिस इकाई के पास आया जिसने बताया मोती नगर थाना अंतर्गत सूबेदार वार्ड में एक नाबालिक बच्ची का बाल विवाह होने जा रहा है जिसकी सूचना पर विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्डलाइन टीम सूचना मिलते ही मोती नगर थाना रवाना हुई और वहां से पुलिस बल के साथ बच्ची के घर पर पहुंच कर बच्ची और बच्ची के परिजन से मिले व बच्ची के दस्तावेज चेक कर जिसमें बच्ची की उम्र 16 वर्ष पाई गई और बच्ची के परिजनों को समझाइश दी गई कि अभी बच्ची नाबालिक है अगर आप बच्ची का बाल विवाह करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है बहुत समझाने के बाद परिजन बाल विवाह नहीं करने को सहमत हुए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया पर उन्होंने आने से मना कर दिया इसके बाद टीम ने उस बाल विवाह को रोका गया टीम में शामिल विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी सतीश तिवारी चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर एवं मोती नगर थाने से अरविंद कुमार जयचंद यादव हिमानी मैडम थाना स्टाफ शामिल रहे