बीएमसी में अग्नि सुरक्षा प्रबंधन की कमिश्नर शुक्ला ने कराई मार्क ड्रिल
सागर –
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालन को मूर्तरूप देने के लिए मार्कडिल कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने स्वयं उपस्थित होकर कराई । इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉ उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे ।
मार्क डिल के अवसर पर कमिश्नर शुक्ला ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया गया है जिसके लिए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्निशामक यंत्रों का मार्कडिल कराया गया है । शुक्ला ने बताया कि बीएमसी में 24 घंटे फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।