किल कोरोना सर्वे दल अपनी सुरक्षा के साथ-साथ व्यवस्थित सर्वे करें
पंचायत औषधि केन्द्र के संचालन में लापरवाही पर होगी कडी कार्यवाही – सीईओ डॉ. गढ़पाले
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड देवरी में ग्राम पंचायत गौरझामर, कांसखेडा एवं ग्राम पंचायत महाराजपुर में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कराये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत कांसखेडा में चल रहे कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अमले को निर्देश दिये कि सेन्टर में ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य जो भी व्यवस्था की कमी लगे सीधे मुझसे दूरभाष पर संपर्क कर सकते है। वहीं ग्राम पंचायत गौरझामर में जनता कर्फ्यू के सख्ती से पालन कराने के लिये एसडीएम सहित अधिकारियों को निर्देश दिए। गौरझामर, महराजपुर एवं कांसखेड में चल रहे किल कोरोना सर्वे दल से चर्चा करते हुये निर्देश दिए कि पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल गन का प्रयोग अवश्य करते हुये रिकार्ड संधारण करें। सर्वे दल को आयुष विभाग की दवाईयों सहित मेडिसिन किट उपलब्ध कराई। सर्वे दल के लिये सीईओ जिला पंचायत द्वारा मास्क सेनेटाईजर प्रदाय करते हुये कहा कि आप भी अपनी सुरक्षा रखे।