सीएम कोविड-19 योद्धा कल्याण से संबंधित प्रकरण प्राथमिकता पर भेजें -कलेक्टर
सागर –
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा योजना में पात्र पाए गए हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, एडीएम अखिलेश जैन, नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि, कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना प्रदेश में कोरोना महामारी के बचाव कार्य हेतु शासकीय कर्मयों की ड्यूटी पर रहते हुए मृत्यु होने पर परिवारजनों को आर्थिक उपादान प्रदान करने हेतु विगत वित्तीय वर्ष से शुरू की गई थी।
कलेक्टर दीपक सिंह ने उक्त योजना के अंतर्गत पात्र शासकीय कर्मियों के संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अनुविभाग के ऐसे सभी पात्र कर्मियों की सूची दस्तावेज सहित भेजें जिससे संबंधित के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र इसका लाभ दिया जा सके।