अकारण घूमते पाये जाने पर सागर पुलिस ने कुल 188 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत कार्यवाही कर भेजा खुली जेल
सागर-
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। एवं सागर जिले मे जिला न्यायधीश सागर के आदेशानुसार धारा 144 लागू की गई है।
आज दिनांक को सागर पुलिस द्वारा बेवजह घूमते एवं बिना मास्क लगाये मिलने पर धारा 151 जा0फौ0 के तहत कुल 188 व्यक्तियों (80 व्यक्तियों को शहरी थानों मे एवं 108 देहात थाना पुलिस द्वारा) पर कार्यवाही कर अस्थाई खुली जेल मे दाखिल कराया गया जिनसे भविष्य मे कभी उल्लंघन न करने संबंधी बाउंड भरवाकर कार्यवाही की गई किंतु फिर भी उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बाउंड का उल्लेघन किया गया तो उनके विरूद्ध धारा 122 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
इसी तारतम्य मे कुल 85 व्यक्तियों को धारा 144 का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाकर समय सीमा मे उचित कारण प्रस्तुत किये जाने की हिदायत दी गई है।