सागर विधायक शैलेन्द्र जैन पी.पी.ई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड के मरीजों से मिले
सागर-
शनिवार को सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने जि`ला चिकित्सालय पहुँचे एवं पी.पी.ई. किट पहनकर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल जाना है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया टेलीफोन पर कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड की अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी। मुझे लगा कि कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड के अन्दर जैसे अराजकता की स्थिति फैली हो। टेलीफोन पर मिली शिकायतों के आधार पर मैंने आज कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड का निरीक्षण करने का निर्णय किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबंधित चिकित्सकों एवं मीडिया की मौजूदगी में निरीक्षण किया एवं उन्होंने मरीजों से चर्चा की एवं उनका हाल जाना। विधायक जैन ने अलग-अलग मरीजों से बात की सभी ने बताया कि पूर्ण देखभाल की जा रही है एवं डाक्टर्स भी प्रतिदिन आ रहे है। उन्होंने कहा अन्दर जाकर मुझे सन्तुष्टि हुई एवं मरीजो से बात करके मन को शांति मिली। उन्होंने कहा कि जिस तरह की सूचनायें टेलीफोन पर मिल रही थी वैसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है। साफ-सफाई को लेकर एक-दो समस्यायें है, इस पर मैंने निर्देश दिये है कि प्रतिदिन व्यवस्थित साफ-सफाई हो। विधायक शैलेन्द्र जैन ने उपस्थित चिकित्सको से कहा कि, इस महामारी के समय आप लोग मरीजों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं अपनत्व सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे हैं, यह काबिले तारीफ है। विधायक जैन ने बताया कि यहाँ के मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी है। लोग यहाँ रिकवर होकर अपने घर लौट रहे है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 सेन्टर की भूरी-भूरी प्रंसशा की। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कोविड-19 आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बण्डा विधायक ने बण्डा के कोविड सेन्टर की अवस्थाओं के विषय में विधायक शैलेन्द्र जैन को बताया, जिस पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जब तक बण्डा विधायक पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक बण्डा के लोगों को जो भी परेशानियाँ हो मुझसे कहे एवं माननीय सांसद महोदय जी से कहे। यथासंभव, हर संभव मदद की जायेगी।
इसके अतिरिक्त विधायक शैलेन्द्र जैन ने अम्बेडकर वार्ड धर्मश्री, पंतनगर वार्ड एवं काकागंज वार्ड की राशन दुकानों का निरीक्षण किया। मिल रही लोगों की शिकायतों को मद्देनजर राशन दुकान संचालकों को लोगों को उचित मुल्य पर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विपरित आपदा के समय लोगों की मदद करना हम सबका कर्तव्य है और हम अपना-अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से कर मानवता की सेवा में लगाया