ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सागर को मिले 80 और इंजेक्शन
सागर-
ब्लैक फंगस के उपचार हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले 80 इंजेक्शन गुरुवार को सागर लाए गए। उल्लेखनीय है कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मैं ब्लैक कांग्रेस के इलाज हेतु अलग से वार्ड बनाया गया है जहाँ मरीज़ों का सफल इलाज भी किया जा रहा है। गुरुवार को बीएमसी मेडिकल कॉलेज के स्टोर कीपर रवि जाटव, अरुण प्रजापति, आरजेडी स्टोर कीपर, औषधि निरीक्षक प्रीत स्वरूप एवं जितेंद्र चौधरी एलडीसी एमआईएस ने ये इंजेक्शन प्राप्त किए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नियमित रूप से ब्लैक फंगस के इलाज हेतु आवश्यक दवाएँ तथा इंजेक्शन समस्त ज़िलों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सागर को 80 इंजेक्शन प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि, पोस्ट कोविड केयर हेतु सागर ज़िले में समस्त प्रकार के इंतज़ाम किए गए हैं। आवश्यक है कि, लक्षण महसूस होने पर व्यक्ति विलम्ब न करते हुए आवश्यक चिकित्सक के परामर्श लें एवं तत्काल इलाज प्रारंभ कराए। इस प्रकार से किसी भी प्रकार के संक्रमण को उसकी प्रारम्भिक अवस्था में ही नियंत्रित किया जा सकता है और व्यक्ति शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।