सागर केंद्रीय जैल ने कोरोना का इस तरह किया प्रबंधन, आज एक भी संक्रमित नही
सागर-
केन्द्रीय जेल सागर में पूर्व से निरूद्ध बंदियों में कोविड-9 के लक्षण आने से उन्हे कोवारंटाइन रखते हुए उन्हे चिन्हित कर 42 बंदियों उनकी कोविड जांच कराई गई थी जिनमें से 4 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। जेल में किल कोरोना अभियान को युद्ध स्तर पर लागू किया गया कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जेल प्रशासन ने सत्तर्कता बरतते हुए बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ बंदियों को डवल मास्क वितरित किए गए एवं बंदियों को पेय जल के रूप में गर्म पानी दिया गया तथा ग्लॉय, तुलसी, अश्वगंधा,दालचीनी,लॉग के काढ़े के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया एवं आयुर्वेदिक दवा संसमनी वटी और एलबम 30 बंदियों को खिलाई गई। तत्पश्चात कोन््टेक्ट ट्रेसिंग की गई तथा लक्षणों से जुड़े हुए बंदियों को अलग क्वारंटाइन सेक्टर बनाकर 02 चरणों में कुल 73 बंदियों की में पुनः जांच कराई गई जिसमें कल 25 बंदियों के कोविड जांच परिणाम निगेटिव एवं आज 48 बंदियों की कोविड जांच निगेटिव प्राप्त हुई।
अतः उक्त अभियान में केन्द्रीय जेल सागर में शानदार वापसी की उक्त वापसी में जेल मेडिकल टीम का विशेष योगदान रहा।
खबर भेजे 9302303212