सकारात्मक खबर जो आपकों जानना जरूरी हैः दिन प्रतिदिन स्वस्थ हो रहे कोराना के मरीज
कोरोना को हराकर स्वस्थ घर पहुँचाने वालों की संख्या बढ़ीः स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय कोविड सेंटर
सागर-
सागर। आज सिरोंजा स्थित स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में बने कोविड सेंटर से अभी तक 50 मरीज जो नियमित व्यायाम, स्वच्छ ताजा एवं पौष्टिक भोजन, डाॅक्टरों द्वारा उत्साहवर्धन एवं विश्वविद्यालय में घर जैसे वातावरण को देखकर कोरोना-महामारी को हराकर स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर जा चुके है अस्पताल व विश्वविद्यालयीन कर्मचारीयों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके दीर्घायु की कामना की इसके साथ ही डिस्चार्ज हुये मरीजो के द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय कोविड सेंटर में हम सभी से परिवार की तरह व्यवहार किया गया समय पर अच्छे स्वस्थ हेतु पौष्टिक एव ताजा खाना, अनुभवी डाॅक्टर्स द्वारा दवाईयां, विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण, विश्वविद्यालय के पुस्तकालय से जीवन प्रेरक किताबे, एवं मरीजों को बोरियत न हो इस हेतु मनोरंजन के लिये टेलीविजन इत्यादि हर तरह के संसाधन स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय उपलब्ध करा रहा है एसव्हीएन कोविड सेंटर में ऐसा लगा ही नहीं कि वह अपने घर से अलग है। मरीजों ने कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहा है तथा स्वस्थ होकर मरीज घर जा रहे है बहुत जल्द ही सागर नगर कोरोना मुक्त हो जाएगा। प्रशासन की ही निगरानी में यह कोविड सेंटर संचालित किया जा रहा है समय-समय पर सागर कलेक्टर एवं प्रशासन के द्वारा अधिकृत अधिकारीयों द्वारा कोविड संेटर का निरीक्षण किया जाता है।
विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा योग कराया गया जिसमें समस्त रोगियों ने योग कर एवं योग की विधाएं समझकर स्वस्थ कैसे रहे इसकी जानकारी ले रहे है साथ ही, प्रेरणा दायक पुस्तकें, राय अस्पताल मकरोनिया से संतोष राय, डॉ.प्रतीक पटेरिया, डॉ.विपिन पटेल, डॉ.इंद्रजीत, डाॅ. मनीष राय डाॅक्टरों द्वारा समय समय पर चैकअप तथा समय पर दवाईयों प्राप्त हो रही है। समस्त मरीजों द्वारा स्वामी विवेकांनद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति एवं समाज सेवी डाॅ. अनिल तिवारी को आभार दिया गया। कोविड सेंटर द्वारा अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत दिनांे 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे एवं पुनः आज 6 मरीज स्वस्थ होकर लौटे इस प्रकार अभी तक 50 मरीज सकुशल स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। विश्वविद्यालय का अस्पताल 100 बिस्तरों का सर्वसुविधा युक्त है कोरोना के प्रकोप को देखते हुये शीघ्र ही आॅक्सीजन की व्यवस्था भी की जा रही है आॅक्सीजन फीटिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा कुछ दिनांे में आॅक्सीजन वाले बेड भी मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध हो जाएंगे। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संसाधन, प्रशासन की निगरानी एवं राॅय अस्पताल मकरोनिया के अनुभवी डाॅक्टरों की टीम के द्वारा एसव्हीएन कोविड सेंटर में मरीजों को बहुत ही बेहतर इलाज प्राप्त हो रहा है।
डाॅ. अनिल तिवारी संस्थापक कुलपति एवं समाजसेवी द्वारा यह अस्पताल कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शासन को जनसेवा हेतु उपलब्ध कराया गया पूर्व में भी यह जनसेवा हेतु दिया गया था तथा अन्य प्रकार की सुविधाएं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही है।
एसव्हीएन कोविड़ सेंटर में भर्ती मरीजों में से जो आयुषमान कार्ड पात्रता धारी मरीज है उन्हें उसकी सुविधा भी एक ही छत के नीचे प्राप्त हो रही है सेंटर में प्राप्त हो रही है उन्हें अन्य किसी जगह भटकना नहीं पड रहा।
श्रीमान दीपक सिंह कलेक्टर महोदय द्वारा टीम बनाकर जिसमेें नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, तहसीलदार, सीएमएचओ, डाॅक्टर्स, स्वास्थ विभाग के कई अधिकारीयों इत्यादि मौजूद थे एसवीएन कोविड सेंटर का समय समय पर निरंतर निरीक्षण किया कर सेंटर में रह रहे मरीजों से बात की उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की एवं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की सराहना की और आस्वस्त किया कि जल्द ही सागर नगर को कोरोना मुक्त बनाने में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है जो की बहुत ही सराहनीय है। सागर नगर निगम नोडल अधिकारी विजय दुबे द्वारा निरीक्षण कर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन के लिए सैनिटाइजर का प्रबंध कर समय-समय पर रोगीयों के कमरों में को सैनिटाईजेशन किया जा रहा है। कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वालों में डाॅ. संतोष राय, डॉ.प्रतीक पटेरिया, डॉ.विपिन पटेल, डॉ.इंद्रजीत, डाॅ. मनीष राय, डॉ सुनील जैन, डॉ विशाल जैन एवं व्यवस्थाओं में मनीष कुमार दुबे, अभिषेक समेले, विशाल मिश्रा, सुनील कुमार शुक्ला, कुलदीप दुबे सहित समस्त शासन के कर्मचारी उपस्थित है।