थाना नरयावली पुलिस ने लग्जरी कार मे बडी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन करते हुये पकडा, 13 पेटी देशी मसाला अवैध शराब जप्त
सागर-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महेादय सागर द्वारा अवैध शराब परिवाहन/विक्रय पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश/निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके तारतम्य में दिनांक 24.05.21 को जरिय मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की कार अवैध शराब लेकर सागर से खुरई तरफ जा रही है। उक्त संबध में श्रीमान एसडीओपी महोदय राहतगढ एवं थाना प्रभारी नरयावली के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार जरारा तिराहा पर पहुचकर देखा तो एक कार तेज गति से निकली जिसको रोकने का प्रयास किया जो नही रूकी जिससे पीछा किये जाने पर जरारा फाटक के पास रेलवे फाटक लगा होने से कार खडी मिली जिसमें कार चालक भाग चुका था।
कार की तलाशी समक्ष गवाहनों के ली गई जो सेवरोलेट कम्पनी की कार क्रंमाक एमएच 02 ए.के. 8070 में एवं डिग्गी कुल 13 कार्टून देशी मसाला शराब 117 लीटर शराब कीमती 67000 रूपये की रखी मिली । जो मय कार के अवैध देशी मसाला शराब जप्त कर थाना वपिसी पर अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रंमाक 194/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है।
इसके अतिरिक्त सागर पुलिस द्वारा विभिन्न थानों मे कार्यवाही करते हुये सागर जिले मे कुल 10 प्रकरण कायम कर कुल 12.96 ली0 देशी शराब, 37.5 ली0 महुआ की कच्ची अवैध शराब कुल कीमत 11300 रू जप्त कर कुल 11 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।