थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों में बेवजह घूम रहे 29 लोगो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए भेजा गया खुली जेल
सागर-
प्रदेश एवं जिले में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के चलते दिनोंदिन प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं इसी के तहत खुरई में बेवजह घर से बाहर घूमने वाले करीब 29 लोगों 1. इस्लाईल पिता अल्फू खान उम्र 34 साल निवासी सुभाष वार्ड खुरई, 2. श्रीराम पिता कल्लू पटेल उम्र 19 साल निवासी श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड खुरई, 3. शादाब पिता हुसैन खान उम्र 19 साल निवासी अब्दुल कलाम वार्ड खुरई, 4. नीलेश पिता कड़ोरीलाल कुशवाहा उम्र 25 साल, 5. जगदीश पिता कड़ोरीलाल कुशवाहा उम्र 38 साल, 6. जगदीश पिता कड़ोरीलाल कुशवाहा उम्र 38 साल, 7. हरप्रसाद पिता कड़ोरीलाल कुशवाहा उम्र 34 साल तीनों निवासी शाहबाग थाना त्योंदा जिला विदिशा, 8. बबलू पिता अब्दुल मजीद खान उम्र 41 साल निवासी जामा मस्जिद के पास बिहारी वार्ड खुरई, 9. इस्लाम खान पिता इकबाल खान उम्र 52 साल निवासी अब्दुल हमीद वार्ड खुरई, 10. अनिल पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 30 साल निवासी दमोह हाल झिला बदौरिया, 11. आनंद पिता हल्काई राय उम्र 32 साल निवासी निर्तला, 12. गोकल पिता हरिराम अहिरवार उम्र 54 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड बीना हाल बरौदिया झिला, 13. हीरालाल पिता मुल्लीलाल अहिरवार उम्र 45 साल निवासी बड़ेपुरा दमोह हाल खुरई, 14. भरत पिता गोपाल पटेल उम्र 37 साल निवासी कबीर वार्ड खुरई, 15. भूपेन्द्र पिता खुमान पटेल उम्र 24 साल निवासी विसराई थाना पठारी जिला विदिशा, 16. अभिषेक पिता कैलाश यादव उम्र 19 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड खुरई, 17. देवेन्द्र पिता ऋषभ अहिरवार उम्र 28 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड खुरई, 18. लालसींग पिता करन सिंह रैकवार उम्र 28 साल निवासी सिमरियाघाट खुरई, 19. सूरज सींग पिता करन सिंह रैकवार उम्र 19 साल निवासी सिमरिया घाट खुरई, 20. महेश पिता दयाराम राय उम्र 28 साल निवासी नानकवार्ड खुरई, 21. डेलन पिता जलू अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम बनखिरिया थाना खुरई ग्रामीण, 22. विक्की पिता आशीष कुमार जैन उम्र 26 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड खुरई, 23. सप्पू पिता हबीज राईन उम्र 28 साल निवासी अब्दुल हमीद वार्ड खुरई, 24. तरुण पिता राजेश कुमार जैन उम्र 23 साल निवासी रानीदुर्गावती वार्ड खुरई, 25. शिवराम पिता भारत कुर्मी उम्र 20 साल निवासी कबीर वार्ड खुरई, 26. नमन पिता नवीन कुमार जैन उम्र 21 साल निवासी टैगोर वार्ड खुरई, 27. संदीप पिता शिवप्रसाद लोधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरखड़ी, 28. जितेन्द्र पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 21 साल निवासी संतरविदास वार्ड खुरई, 29. गोपीलाल पिता प्यारेलाल अहिरवार उम्र 65 साल निवासी संतरविदास वार्ड खुरई
के विरुद्ध धारा 151 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही करते हुए सभी 29 लोगों को अस्थाई निर्मित खुली जेल किला परिसर खुरई भेजा गया उक्त कार्यवाही में मौके पर तहसीलदार खुरई श्री इसरार खान, नगर पालिका अधिकारी खुरई श्री बीएल सिंह, थाना प्रभारी खुरई शहर श्री अनुप सिंह ठाकुर एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे । थाना प्रभारी थाना खुरई शहर श्री अनूप सिंह ठाकुर द्वारा लोगों को संदेश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए लोगों की जान की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पड़ रही है इसलिए सभी नागरिकों से हमारा प्रशासन का अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने घरों पर ही रहे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवं घर पर रहे यही आम नागरिकों को हमारा सन्देश है।