जनता कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन पर पंचायतों ने एक दिन में 336 लोगों पर लगाया जुर्माना
मेडिकल किट व मास्क का भी किया जा रहा है वितरण’
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़वाले द्वारा जिले की 780 ग्राम पंचायतों में कोरोना जनता कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़वाले ने बताया कि जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर रूपये 10 के हिसाब से जुर्माना भी लगाया जा रहा है साथ में मास्क का निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है ।
टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ने व गांवों में अप्रवासी श्रमिकों से द्य फेल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीईओ जिला पंचायत डॉ गढ़पाले के निर्देश पर उनको ग्राम के बाहर ही कोलेंटाइन सेंटर में कॉलिंग टाइम किया जा रहा है लोग बिना मास्क लगाए बेवजह घूमने पर 336 लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है । इस दौरान पंचायत की सर्तकता टीम द्वारा लोगों को मास्क व मेडिकल किट का वितरण भी कर रही है ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर गढ़वाले ने बताया कि आज दिनांक तक रोको टोको अभियान अंतर्गत सागर जिले की जनपद पंचायतों में 25477 के ऊपर पेनाल्टी लगाई गई है जिससे 254770 राशि की चालानी कार्रवाई की गई है दिनांक 5 मई को 336 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 3360 रुपए की पेनल्टी लगाई गई। अभी तक कुल 25813 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 258130 रुपए की पेनल्टी लगाई गई।
डॉ गढ़पाले ने सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि यह राशि कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण कार्य जैसे मास्क सैनिटाइजर एवं अन्य बचाव कार्य में ही व्यय की जावे।