जिला चिकित्सालय के लंका वार्ड एवं वार्ड नंबर 2 में पाइपलाइन के माध्यम से की जाएगी ऑक्सीजन सप्लाई

जिला चिकित्सालय के लंका वार्ड एवं वार्ड नंबर 2 में पाइपलाइन के माध्यम से की जाएगी ऑक्सीजन सप्लाई

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

सागर-

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर जिले में 13 कोविड केअर सैंटरो के डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ एवं उपचाररत व्यक्तियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से काउंसलिंग करेंगे  साथ ही जिला चिकित्सालय के 2 वार्डों में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी ।उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न अधिकारियों को दिए ।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन,छावनी परिषद की सीईओ श्रीमती श्रीया जैन , सुरेश बोद्ध एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे ।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतिदिन दोपहर में जिले में संचालित 13 कोविड केअर सेंटरों के डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं वहां उपचार करा रहे व्यक्तियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से काउंसलिंग करेंगे और आवश्यक उपचार का परामर्श देंगे।

  उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित कोविड केअर  सेंटरों पर यदि कोई व्यक्ति गंभीर होता है तो उन्हें तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर कर भर्ती कराया जाए जिससे उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।

उन्होंने  निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में कि 2 वार्ड जिसमें लंका वार्ड एवं वार्ड नंबर 2 में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए जिससे वहां उपचाररत संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जा सके ।

उन्होंने बैठक में  निर्देश दिए कि खुरई में संचालित 80 पलंग की अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर  पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए ।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वामी विवेकानंद विद्यालय के अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है अब शीघ्रता से पाइप लाइन डाली जाए और ऑक्सीजन सप्लाई विस्तरो तक पहुंचाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यक्तियों को किराना, दूध ,टिफिन सेंटर, सब्जी सहित अन्य दैनिक आवश्यकता की सभी चीजों के लिए परेशान ना हो ना हो इसके लिए स्मार्ट सिटी तत्काल फुटकर विक्रेताओं के फोन नंबर जारी करें । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज , जिला चिकित्सालय सहित समस्त कोविड केअर सैंटरो में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जावे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top