सुख-दुख में साथ देने की बात करते ही नहीं, निभाते भी हैं -मंत्री राजपूत
आयुष्मान कार्ड पर हो सकेगा कोविड का इलाज
मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर राजस्व मंत्री राजपूत ने किया आभार व्यक्त
सागर –
‘मैंने अपने चुनाव में हमेशा यह बात कहीं है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से 25 वर्षों से हमारा संबंध रहा है क्षेत्रवासियों के हर सुख दुख में, मैं और मेरा परिवार उनके साथ खड़ा रहा है। आज कोरोना जैसी महामारी ने हम सबको परेशान कर दिया है ऐसी स्थिति में, मैं और मेरा पूरा परिवार सुरखी क्षेत्रवासियों के हर नागरिक और हर परिवार के साथ हैं। आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है।’ यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन एंबुलेंस देने के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि महामारी के इस संकट काल में वे विधानसभा के सभी लोगों के संपर्क में हैं। जो लोग होम आइसोलेट हैं उनसे लगातार बात करता रहे हैं। उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के लिए जैसीनगर तथा राहतगढ़ जैसे बड़े कोविड सेंटर खोले हैं। इसके अलावा बिलहरा में भी एक कोविड सेंटर खुलवाया है। सभी स्थानों पर किल कोरोना की जांच करवा रहे हैं। क्षेत्रवासियों के लिए दवाइयों की किट भी भिजवा रहे हैं। इसके साथ ही जिसको सागर की अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है उसे सागर तथा भोपाल की बड़ी से बड़ी अस्पताल में क्षेत्रवासियों की व्यवस्था करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है और जीतनी है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र को विधायक निधि से तीन एंबुलेंस देने के अवसर पर कहा कि, कोरोना महामारी के चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं जिसमें यह भी देखने को मिलता है कि मरीजों को समय पर वाहन उपलब्ध नही हो पाता है तथा प्राईवेट एंबुलेंस वाले मरीजों से 15-15 हजार रूपए लेकर लूट मचाए हुए हैं जिसके कारण कई मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते या देरी से पहुंचते हैं जिससे उनका इलाज समय पर नहीं हो पाता और उनकी मौत हो जाती है। इसको देखते हुए हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों को विधायक निधि से तीन एंबुलेंस दी है ताकि सभी को समय पर इलाज मिल सके यह एंबुलेंस 24 घंटे उपस्थित रहेगी एंबुलेंस पर नंबर दिए गए हैं जिसके द्वारा इनसे संपर्क कर सकते हैं।
निःशुल्क सेवा रहेगी एंबुलेंस की
राजपूत ने कहा कि यह एंबुलेंस क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क है मरीज को एंबुलेंस की आवश्यकता है तो वह फोन पर संपर्क कर सकता है एंबुलेंस मरीज को संबंधित अस्पताल तक पहुंचाएगी जिसका कोई भी शुल्क मरीजों या उनके परिजनों से नहीं लिया जाएगा यह सेवा क्षेत्रवासियों के लिए बिल्कुल निःशुल्क है तथा कोरोना काल के बाद भी यह एंबुलेंस सेवा निरंतर इसी तरह क्षेत्रवासियों के लिए चलती रहेगी।
आयुष्मान योजना में कोविड को शामिल करने से सैंकड़ों लोगों की बचेगी जान
गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंत्रियों की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया कि अब आयुष्मान कार्ड पर कोविड का इलाज कराने की व्यवस्था की जायेगी। इसके निर्देश जल्द ही सभी कलेक्टरों तक पहुंच जायेंगें। इस योजना से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा, अभी तक निजी अस्पतालों में अधिक शुल्क के कारण लोग इलाज नहीं करा पा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के इस निर्णय से सैंकड़ों लोग निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पर कोविड का इलाज करा पायेंगें। इस निर्णय को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड में कोविड का इलाज शामिल होने से लाखांे लोगों के लिए इसका फायदा मिलेगा जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री का यह फैसला संजीवनी के समान है। राजपूत ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
आधुनिक चिकित्सा उपकरण व पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा मौजूद
राजपूत ने एंबुलेंस सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस में आधुनिक स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी सभी उपकरण मौजूद है जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरण रहेंगे साथ ही मरीज की देखभाल करने के लिए कुशल पैरामेडिकल स्टाफ भी एंबुलेंस में रहेगा ताकि मरीज के लिए कोई परेशानी न हो कुशल पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा।
आपकी सुरक्षा ही मेरी पहली प्राथमिकता है
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी फैलती जा रही है इसको लेकर सतर्क रहें, मास्क लगाएं, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं तथा मुख्य रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। राजपूत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की महामारी से सुरक्षा करना इस समय मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए मैं हमेशा उपस्थित हूं राहतगढ़ ,जैसीनगर, तथा बिलहरा में कॉविड सेंटर खोले गए हैं जिनमें क्षेत्रवासी पहुंचकर अपना इलाज करा सकते हैं इसके अलावा अगर जरूरत पड़ती है तो सागर जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में उनकी व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार के सदस्य जैसा है और मैं उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रहा हूं, जब भी जिसको जो जरूरत हो वह पूरी की जाएगी इसके अलावा हमने कॉल सेंटर की व्यवस्था की है जहां पर आप अपनी समस्या बता सकते हैं हर समस्या का हल किया जाएगा।