नरयावली विधायक एवं जिला कलेक्टर ने केंट सदर में नवनिर्मित कोविड-19 सहायता केंद्र का किया शुभारम्भ

नरयावली विधायक एवं जिला कलेक्टर ने केंट सदर में नवनिर्मित कोविड-19 सहायता केंद्र का किया शुभारम्भ

डीएनसीबी स्कूल में केंट सदर क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक संपन्न

सागर-

सागर के केंट एवं सदर क्षेत्र की डीएनसीबी हायर सेकेंडरी स्कूल में नागरिकों की सुविधा हेतु कोविड-19 सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जिसका शुभारम्भ बुधवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया सहित अन्य अधिकारीयों एवं स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति में शामिल जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया पश्चात क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की सागर जिले में शुरुआती दौर में कोरोना सदर क्षेत्र से ही ज्यादा फैला था तब प्रशासन और हम सभी ने बहुत मेहनत कर इसके प्रसार को रोका था अब भी हमने वार्ड स्तर पर भी संकट प्रवंधन समितियां गठित की हैं। सभी स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्यों को पूरी सक्रियता के साथ कार्य करना है ताकि हमारे क्षेत्र को शतप्रतिशत कोरोना मुक्त किया जा सके। इसके लिए प्रसाशन के साथ मिल कर प्रत्येक कदम पर चाहे सघन किल कोरोना सर्वे हो, कन्टेनमेंट क्षेत्र की निगरानी के साथ कोरोना मरीज की निगरानी, सघन टीकाकरण, कोरोना प्रभावित क्षेत्र का डोर टू डोर सर्वे कर सेम्पलिंग व दवा किट का वितरण आदि सभी कार्य पूरी सजगता से करना है। जिससे हमारा क्षेत्र 31 मई तक पूर्ण कोरोना कंट्रोल क्षेत्र बने और जल्दी ही कोरोना मुक्त हो सके।

कलेक्टर  ने सहायता केंद्र में आवश्यक स्टॉफ एवं इंस्ट्रूमेंट जैसे पल्सऑक्सीमीटर, टेम्प्रेचर मशीन, सेनेटाइजर फेससील्ड के साथ मेडिसिन किट, आयुष किट आदि की उपलब्धता की जानकारी ली एवं दवाओं सहित सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति निर्वाध बनी रहे यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

पश्चात छावनी क्षेत्र की आपदा प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में सभी समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की कोरोना को समाप्त करने के लिए सटीक उपाय मरीज का पूर्ण आइसोलेशन एवं समय से उपचार होना है। इसके लिए हमें एक्टिव कोरोना मरीजों को हर हाल में कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराना है।   ऐसा करने से हम कोरोना को फैलने से भी रोक सकेंगे और अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त बना सकेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top