नगर निगम आयुक्त ने कोविड-19 के अंतर्गत
मृत हुये शवों के विधि विधान से
अंतिम संस्कार करने हेतु नागरिकगण एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से लकड़ी सहित अन्य सामग्री का दान ने देने हेतु अपील की:ः
सागर-
नगर पालिक निगम द्वारा कोरोना से संक्रमित शवों का कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये जिला प्रषासन के सहयोग से नरयावलीनाका एवं काकाकगंज मुक्तिधाम में किया जा रहा है। इस कार्य को नगर निगम द्वारा 2 प्रभारी अधिकारी सहित 25 सफाई मित्रों की टीम गठित की गई है जो कोविड-19 के तहत् प्राप्त शवों को लेकर पूरी विधि विधान से शवों का अंतिम संस्कार करती है।
इस संबंध में टीम के प्रभारी श्री प्रहलाद रैकवार एवं श्री कुलदीप बाल्मीकि ने बताया कि जिला प्रषासन के सहयोग से नगर निगम द्वारा कोविड-19 के तहत् कोविड से संक्रमित हुये मृत शवों का कोरोना गाईड के तहत् पी.पी.किट पहनकर पूरे विधि विधान से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस अंतिम संस्कार के कार्याे में सहयोग हेतु नगर की विभिन्न समाज सेवी संस्था, ट्रस्ट, स्वयं सेवी संस्था द्वारा लकड़ी और अन्य सामग्री दान देकर अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिससे इस कार्य में काफी सहायता प्राप्त हो रही है। जिसमें अभी तक श्री राजकुुमार सुमरेड़ी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं हिन्दू जागरण मंच द्वारा 5 ट्राली श्री विवेक नायक रहली 1 ट्राली, इंजी.प्रकाष चैबे 1 ट्रक एवं 1 ट्राली, श्रीमति शारदा हुकमचंद कोरी पूर्व पार्षद 1 ट्राली, सागर सेंट्रल जेल सागर 4 ट्रक, श्री निलय जैन 1 ट्राली, एक्सीलेंस स्कूल 1 ट्राली, सकल दिगम्बर जैन समाज 2 ट्रक, अनिल नैनधरा 1 ट्रक, जितेन्द्र आकर्षण फर्नीचर द्वारा 1 ट्रक, श्रमण सागर डेवलपर्स के साझेदार सी.ए.सुदीप, अरविंद हिना, आषीष बाबा, भोलू कंफर्ट, मुकेष लंबरदार, अनिल लंबरदार, मंजिल बहेरिया, सतीष राज, मुकेष, बल्लन सागर गोल्डन द्वारा 1 ट्रक एवं टिम्बर मर्चेन्ट एसोसियेषन अध्यक्ष श्री दिनेषभाई जी द्वारा 1 ट्रक लकड़ी निःषुल्क प्रदान की गई। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने समाजसेवा, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासकीय विभाग और नागरिकों की सराहना की है जो प्रषासन के इस कार्य में अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे है उनको धन्यवाद देते हुये कहा है कि जो भी दानदाता इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहते है वे नरयावलीनाका एवं काकागंज मुक्तिधाम के प्रभारी श्री प्रहलाद रैकवार के मोबाईल नम्बर 8120417608 एवं श्री कुलदीप बाल्मीकि मोबाईल नम्बर 7583894306 से भी संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते है।
ःः नगर निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया :ः
सागर/न.नि./दिनांक 06.05.2021/ नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी अहिरवार ने बुधवार को विभिन्न वार्डो भ्रमण किया जहाॅ पर कोरोना वायरस सक्रमण के मरीज है ऐसे स्थानांे पर पहुॅचे काकागंज एवं पुरव्याऊ वार्ड स्थित काली तिगड्डा के पास नागरिकों को समझाईस दी कि बिना काम के घर से बाहर न निकले और घर पर रहने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को ं कोरोना के मंद लक्षण महसूस होते है तो घर में ही कम से कम 10 तक आईसोलेट रहें और यदि घर में जगह न हो तो नगर निगम द्वारा बनाये गये कोविड केयर संेटर बीडी अस्पताल एवं ज्ञानोदय में आईसोलेट हो सकते है जहाॅ पर प्रतिदिन सुबह सायं खाना पीना और रहने की संपूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ बी.एम.सी.के चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा उनके स्वास्थ्य की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
निगमायुक्त ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सेनेटाईज करने एवं कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही जहाॅ पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है वहाॅ के नागरिकों से कहा कि कोविड-19 के तहत् सभी नियमों का पालन करें अगर व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर निकलेगा तो उसके विरूद्व कोविड-19 के तहत् धारा 188 के तहत् एफ.आई.आर.दर्ज करने की कार्यवाही करने के निर्देष भी दिये।
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये नागरिकों से सहयेाग की अपेक्षा करते हुये कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की चैन टूट सकें तथा अन्य लोग भी संक्रमित न हो पाये और इस बढ़ रहे कोराना वायरस संक्रमण की चैन को तोड़ने में बिना काम एवं मास्क के घर से न निकले और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें, और अपने हाथो को बार-बार धोते रहे तथा सेनेटाईज भी करते रहे जिससे कोराना के वायरस से संक्रमित न हो और कोरोना की चैन तोड़ने में हम सफल हो सकें। इसके अलावा यदि किसी भी नागरिक को मेडीकल हेल्प या अन्य कोविड-19 के संबंध में सहायता की आवश्यकता हो तो कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री विकास गुरू एवं संबंधित वार्ड के दरोगा उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर