होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी नगर निगम कमिश्नर डटे रहे

काम करने की ज़िद कोरोना संक्रमण की लहर भी नहीं रोक पाई इस जुनून को सागर- यह काम की ज़िद और कर्तव्य ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

काम करने की ज़िद

कोरोना संक्रमण की लहर भी नहीं रोक पाई इस जुनून को

सागर-

यह काम की ज़िद और कर्तव्य निर्वहन का जुनून ही है जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी व्यक्ति को रुकने नहीं देता। ऐसा ही जुनून और जज़्बा सागर के नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार का है जो किसी भी परिस्थिति में घबराए बिना, लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते आ रहे हैं। पिछले दिनों की ही बात करें तो वे स्वयं भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।परंतु, होम आइसोलेशन के नियमानुसार घर में पृथक रहते हुए लगातार घर से ही काम को अंजाम दिया। होम आइसोलेशन का यह समय आम कार्यालयीन दिवस जैसा ही रहा क्योंकि उन्होंने घर से ही सुबह से रात तक लगातार कार्य किया है। और क़रीब 8 दिन बाद ही जैसे ही नेगेटिव रिपोर्ट आई वे पुनः कार्यालय में उपस्थित हो गये।

बता दें कि, अहिरवार के साथ उनकी धर्मपत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई थी। परंतु, पारिवारिक ज़िम्मेदारियों ने कभी प्रशासनिक दायित्वों को नज़रअंदाज़ नहीं होने दिया।

विपरीत परिस्थितियों और कोरोना जैसे विकट काल में ऐसा उदाहरण रोज़ देखने नहीं मिलता। आज शासन, प्रशासन पर एक बहुत बड़ा दायित्व है और सागर में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी इस दायित्व को बख़ूबी समझते हुए अपना कर्तव्य लगातार, बिना थके निभा रहे हैं। कमिश्नर नगर निगम अहिरवार सहित उन तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों समाजसेवियों,  सामाजिक संगठनों एवं आमजन को सलाम जो इस मुहिम में साथ खड़े होकर कोरोना को परास्त करने में पूरी ऊर्जा के साथ निरंतर लगे हुए हैं।

[wps_visitor_counter]