श्रीमती मीना के आत्मविश्वास ने 5 दिन में ही कोरोना को किया परास्त
सागर –
कहते हैं जब कोई आत्मविश्वास से भरा हो तो उसे हरा पाना टेढ़ी खीर माना जाता है…. सागर के प्रेस फोटोग्राफर रिंकू सरवैया की 70 वर्षीय मां श्रीमती मीना सरवैया के गजब के आत्मविश्वास ने 5 दिन में ही कोरोना को परास्त कर दिया 29 अप्रैल को देर रात उन्हें एक निजी चिकित्सालय में स्ट्रेचर पर ले जाया गया था उनकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने कहा की लंग्स 75 प्रतिशत इनफेक्टेड हैं और ऑक्सीजन लेवल भी 85 है मामला गंभीर है आप कहीं बाहर ले जाइए लेकिन रिंकू सरवैया की मां ने कहा डॉक्टर साब आप इलाज करो चिंता की कोई बात नहीं है।
उनसे ज्यादा बढ़कर उनके बेटे रिंकू ने तय किया की मां है तो सब कुछ है क्योंकि जब रिंकू छोटे थे उस समय उनके पिता का साया उनके ऊपर से उठ गया था। मां स्वस्थ हो इसके लिए ’रिंकू ने कहा कि वह मां के साथ रहेंगे और लगातार 5 दिन तक पीपीई किट पहनकर वह मां की सेवा करते रहे… 4 मई को उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी देने का कहा और बताया कि इनका ऑक्सीजन लेवल 96 हैं इंफेक्शन भी कम हुआ है। आत्मविश्वास के कारण यह जल्दी स्वस्थ हो गई हैं
श्रीमती मीना सरवैया कहती हैं कि कोबिड बीमारी…. डर के कारण ज्यादा घातक है आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ा कर रखना है कोरोना आपसे जल्दी दूर हो जाएगा।