विधायक शैलेंद्र जैन ने किया आक्सीजन बैंक का शुभारंभ
सागर-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस महामारी के दौर में लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आज एक ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया उन्होंने 5 ली प्रति मिनट क्षमता के 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ इस बैंक का शुभारंभ किया इसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी जारी किया है 9425170511, जिस पर लोग अपनी मांग रख सकते हैं और उन्हें चिकित्सक की सलाह पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा।
विधायक जैन ने बताया कि आज हम बहुत ही पवित्र और पुण्य भाव से इस ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर रहे हैं विगत दिनों मकरोनिया में आयोजित जैन समाज के ऑक्सीजन बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम से हमें इसकी प्रेरणा मिली हालांकि इसके पूर्व भी हमने 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर कर दिया था जिसमें से 28 कंसंट्रेटर हमारे पास आ गए हैं और शेष 07 कंसंट्रेटर एक-दो दिन में आ जाएंगे। इसके साथ ही अभी 2 दिन पूर्व ही हमने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 फ्लोमीटर का आर्डर किया है, जो हमें एक से डेढ़ सप्ताह के अंदर मिल जाएंगे। अभी फिलहाल हमने एक सुव्यवस्थित ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर लिया है इसे हम होम कोरंटाइन ट मरीजों या स्वस्थ हो चुके मरीजों के लिए जिन्हें कम मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है उन्हें चिकित्सक की सलाह पर कंसंट्रेटर और सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे हमने इसकी होम डिलीवरी अपने वाहन से कराने का निर्णय लिया है और उसके उपयोग के बाद व्यक्ति इसे हमारे कार्यालय में पहुचा देगा।
उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि हम हर जिले हर विधानसभा में ऑक्सीजन बैंक खोलें ताकि विपरीत परिस्थितियों में लोगों को ऑक्सीजन के अभाव में अपने प्राण ना त्यागना पड़े।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोविड-19 जिला अभियान प्रभारी शैलेश केशरवानी, विक्रम सोनी,मनीष चौबे, रितेश मिश्रा,श्रीकांत जैन,अखिलेश घोसी, मुकेश साहू अभिषेक जैन आनंद विश्वकर्मा उपस्थित थे।