उचित मूल्य दुकानों पर पारदर्शी प्रणाली के तहत राशन वितरण को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने ली खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
सागर-
विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण व्यवस्था को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देशित करते हुए कहा केंद्र और राज्य शासन की मंशा अनुसार प्रत्येक गरीब परिवार को उसका राशन मिले यह व्यवस्था में सम्मिलित करना है कोई भी पात्रता ही अपने लाभ से वंचित ना रहे यह मॉनिटरिंग जमीनी स्तर तक होना चाहिए उल्लेखनीय है जी विगत दिनों को विधायक चलेंगे ने राशन दुकानों का निरीक्षण किया था इस में आने को दुकान है बंद पाई गई और कुछ दुकानों पर कमियां पाई गई थी इसके संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि राज्य शासन द्वारा प्रदत निशुल्क 3 माह का राशन अप्रैल मई और जून प्रत्येक व्यक्ति के मान से 5 किलो राशन परिवार को प्राप्त कराया जाएगा जिसमें 7 सदस्यों से कम लोगों को 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा और 7 सदस्यों से ऊपर के परिवार को परिवार के सदस्यों के प्रति 5 किलो के मान से राशन उपलब्ध कराया जाएगा अंत्योदय कार्ड धारी बीपीएल कार्ड धारी एवं 22 श्रेणी जो राशन पात्रता धारी हैं उन्हें krishn उपलब्ध कराया जाएगा यह राशन 7 मई से वितरण करने के निर्देश राशन दुकानदारों को दिए गए हैं इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा भी 2 माह का राशन गरीबों को निशुल्क किया जा रहा है यह राशन भी 15 मई के बाद प्रश्न दुकानों पर आवंटित होकर इन श्रेणियों के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा विधायक जैन ने स्पष्ट किया कि किसी भी राशन दुकान पर निम्नगुणवत्ता स्तर का राशन नहीं बढ़ने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि इस कोरोना काल में कोई भी राशन दुकानदार थंब इम्प्रेशन पर दबाव ना डालें और बिना अंगूठा लगाए हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला खाद्य नियंत्रक वाईकर
खाद्य नियंत्रक बृजेश जाटव, नागरिक आपूर्ति निगम उमराती, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।