विधायक लारिया ने मकरोनिया एवं कजलीवन सदर कोविड केयर सेंटर को विधायक निधि से दिये 06 आक्सीजन कन्संटेटर

विधायक लारिया ने मकरोनिया एवं कजलीवन सदर कोविड केयर सेंटर को विधायक निधि से दिये 06 आक्सीजन कन्संटेटर

संत रविदास मकरोनिया कोविड केयर सेंटर को 03 एवं कजलीवन स्कूल सदर कोविड केयर सेंटर को 03 आक्सीजन कन्संटेटर किये प्रदाय

इस दौरान एसडीएम सागर पवन बारिया, नायब तहसीलदार अजेन्द्रनाथ एवं सोनम पांडे रही उपस्थित

  सागर-

सागर: विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज कोविड-19 संक्रमण के मरीजों को इलाज हेतु आक्सीजन की उपलब्धता के लिए आक्सीजन कन्टेनेटर उपकरण कजलीवन सदर कोविड केयर सेंटर को 03 आक्सीजन कन्संटेटर कोविड सेंटर पहुंचकर नायब तहसीलदार अजेन्द्रनाथ, डाॅ. अतुल ताम्रकार, डाॅ. विजय पांडे, भाजपा प्रदेष कार्यकारणी सदस्य प्रभुदयाल पटैल, मंडल अध्यक्ष सौरभ केषरवानी की उपस्थिति में प्रदाय किये। वहीं आज शाम विधायक लारिया ने संत रविदास मंगल भवन कोविड केयर सेंटर मकरोनिया में भी 03 आक्सीजन कन्संटेटर एसडीएम पवन बारिया, नायब तहसीलदार सोनम पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुषवाहा भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कोविड केयर सेंटर को सुपुर्द किये। श्री लारिया ने दोनों कोविड केयर सेंटर में इलाजरत मरीजों के चल रहे इलाज एवं उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top