विधायक लारिया ने कपूरिया, भैंसा एवं पगारा में राषन उपभोक्तओं को किया निःषुल्क राषन वितरण
सागर-
नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी ने आज ग्राम कपूरिया, भैंसा पहाड़ी एवं पगारा का भ्रमण किया जहां उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचकर सरकार द्वारा कोरोना काल में चलाई जा रही 5 माह के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया एवं माक्स एवं दवाइयां वितरित की उसी के पश्चात ग्राम कपूरिया में लोगों को पौधे वितरित किए ग्राम भैंसा पहाड़ी पर आंगनबाड़ी प्रांगण में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत सागर एस आर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष आफीसर यादव, विधायक प्रतिनिधि विवेक सक्सेना, सरपंच प्रहलाद रजक, सरपंच काशीराम अहिरवार सरपंच काशीराम पटेल, मेहताब सिंह भदोरिया, रिंकू सरदार, उपेंद्र पटेल, नारायण पटेल एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।