मंत्री ठाकुर ने बीएमसी में चल रही हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण
’संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से हुए अवगत
निराकरण करने के दिये निर्देश’’
सागर –
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रही कोरोना संक्रमित मरीजों की परिजनों की सहायतार्थ हेल्पडेस्क का मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संभागायुक्त मुकेश शुक्ला के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अधीक्षक को दिए ।
मंत्री ठाकुर ने मंगलवार की दोपहर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संचालित कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए चलाई जा रही है हेल्प डेक्स का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंत्री ठाकुर ने वहां मौजूद संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से भी अवगत हुये ।
मंत्री ठाकुर को वहां उपस्थित संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों ने बताया कि हमारे संक्रमित भर्ती परिजन की जानकारी समय पर एवं उनके उपचार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है तब
मंत्री ठाकुर ने तत्काल रुप से निर्देश दिए कि मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं और स्मार्ट सिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स लगाकर संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों से प्रतिदिन बात कराई जाए ।
उन्होंने हेल्पडेस्क पर बैठने के लिए कुर्सियों एवं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार ,डॉ आर एस वर्मा अधीक्षक एस के पिप्पल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।