देवरी कोविड केअर सेंटर की व्यवस्थाएं देखकर मंत्री भार्गव ने की सराहना
मंत्री भार्गव ने सेंटर पर आइसोलेट व्यक्तियों से जाना उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल
सागर –
देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा किया गया। भार्गव द्वारा सेंटर की व्यवस्था देखकर समस्त डॉक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की और कहा कि सेंटर में आवश्यक सुविधाओं के लिए तत्काल मेरे समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करें जिसको तत्काल स्वीकृति प्रदान की जा सके ।
इस अवसर पर भानु राणा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़वाले ,अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ,सीईओ देवेंद्र जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा शर्मा ,डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री भार्गव ने देवरी में चलाए जा रहे कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही सेंटर पर आइसोलेट अपना इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के सेंटर समस्त विकास खंडों में संचालित किए जाएं। देवरी के सेंटर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, दबाए की उपलब्धता देखकर उन्होंने अधिकारियों की सराहना की।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी मिश्रा द्वारा बताई गई पैरामेडिकल स्टाफ एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की कमी पर मंत्री भार्गव ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए। सेंटर पर इलाज कर रहे व्यक्तियों ने बताया कि सेंटर पर पर्याप्त एवं पोषण युक्त भोजन नाश्ता एवं चाय समय-समय पर प्रदान किया जा रहा है एवं प्रतिदिन योगा एवं आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरण भी कराया जा रहा है।