कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न वार्डो में बनाये गये माइक्रो कंटेनमेंट
सागर-
कलेक्टर दीपकसिंह एवं नगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे के मार्गदर्षन में निगम अतिकमण दस्ते की टीम के साथ नगर विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को भ्रमण कर कोरोना के जहाॅ-जहाॅ ज्यादा मरीज है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर माइक्रों कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये है जिसमें तिली वार्ड द्वारका बिहार कालोनी में एक घर, शिवाजीनगर वार्ड में इंद्रप्रस्थ कालोनी एक घर पर, बाघराज वार्ड छत्रसाल नगर कालोनी में एफ-10 ब्लाक पर माइक्रो कंटेनमेंट बनाये गये तथा भ्रमण के दौरान ऐसे स्थानों पर उपस्थित नगारिकों को समझाइस दी कि आप लोग अपने घरों 10 दिन तक आईसोलेट रहे कोविड-19 के नियमों का पालन करें और् यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत नियमों का उल्लघंन किया जायेगा तो उनके विरूद्व धारा 188 के तहत् कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान उन्होनें नागरिकों से अनुरोध किया कि यदि किसी भी नागरिक को मेडीकल हेल्प या अन्य कोविड-19 के संबंध में सहायता की आवश्यकता हो तो कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर 07582-242831 एवं टोल फ्री नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है वहाॅ पर आईसोलेट करने सहित टेलीमेडिसन के माध्यम से डाक्टरों द्वारा बतायी गई दवाईयों का उपयोग कर सकते है।
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक अनिरूद्व चांचोदिया, सफाई दरोगा गोपाल रैकवार सहित आर.आर.टीम एवं फ्लाइंग स्काड के कर्मचारी, संबंधित वार्ड के करसंग्राहक एवं सफाई दरोगा उपस्थित थे।