विभिन्न वार्डो में वार्ड सकंट प्रबंधन समूहों की बैठक सम्पन्न
कोरोना संक्रमण रोकने में समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका-निगमायुक्त
सागर-
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की दृष्टि से शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कलेक्टर दीपकसिंह द्वारा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संकट प्रबंधन समूह ( वार्ड क्रायसिस मेनेजमेंट गु्रप) गठन के दिये गये निर्देष के परिपालन में ननगर निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार द्वारा नगर के 48 वार्डो में वार्ड संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है। जिसमें सहायक निरीक्षक अध्यक्ष तथा जिसमें उप-स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सदस्य, मान.सांसद, मान.विधायक एवं आयुक्त नगर निगम द्वारा नामांकित एक-एक प्रतिनिधि सदस्य होगा वार्ड ही वार्ड के समाजसेवी, प्रतिष्ठित निजी चिकित्सक, स्वसहायता समूह के सदस्य सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, एन.जी.ओ.के सदस्य को भी इस समिति की बैठक में आमंत्रिकर उनके सुझाव भी लिये जायेंगे।
इसी क्रम में निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार एवं निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे की उपस्थिति में डाॅ.हरीसिंह गौर, इंद्रानगर वार्ड एवं पुरव्याऊ एवं मोतीनगर वार्ड की वार्ड संकट प्रबंधन समिति की बैठके आयोजित की गई जिसमें निगमायुक्त अहिरवार ने समिति के कार्यो पर प्रकाष डालते हुये कहा कि इस समिति का लक्ष्य कोरोना मुक्त वार्ड बनाना है, इसलिये यह समिति वार्ड में पाॅजीटिव मरीज के घर माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने में सहयो, दवा वितरण एवं जांच करने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं जांच दल के साथ जाकर लोगों को समझाने और उनकी जांच कराने में सहयोग करने दवाई देने के पष्चात् उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहे कोरोना कफ्ूर्य का पालन कराने और मास्क लगाने के प्रति वार्ड के नागरिकों को जागरूक करने जैसी महत्वपूर्ण कार्य है । जिसको स्थानीय स्तर के समिति सदस्य कर्मचारियों के साथ लोगोें को प्रेरित करेंगे कि संक्रमण की रोकथाम हेतु जांच और सर्दी, खांसी और बुखार होेने पर जांच कराकर दवा लेने हेतु भी प्रेरित करेंगेे साथ ही वार्ड के ऐसे नागरिक जो इन लक्षणों से पीड़ित है और उन्हें वह छुपा रहे है तो समिति सदस्य उसे जांच कराकर, कोविड केयर सेंटर या अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे और उनके घर वालों को होम कोरनटाईन रहने हेतु प्रेतिर करेंगे तथा वार्ड में संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रषासन को सुझाव देंगे समिति की प्रत्येक माह में एक बैठक होना आवष्यक है।
बैठक मंे मोतीनगर वार्ड के पूर्व पार्षद नरेष यादव, विकास बेलापुरकर, राजीव जैन, ऋषि जैन, बबलू मनोज चतुर्वेदी, सुनील विष्वकर्मा, सौरभ जैन, निक्की जैन, इंद्रानगर वार्ड के पूर्व पार्षद रीतेष तिवारी एव पुरव्याऊ वार्ड के पूर्व पार्षद सीताराम पचकोड़ी षिक्षक चंद्रहास श्रीवास्तव स्वच्छता निरीक्षक अनिरूद्व चांचोदिया, एवं समिति के सभी सदस्यगण एवं वार्ड के नागरिकगण सहित संबंधित वार्ड के करसंग्राहक शैलेन्द्र जड़िया, माधव चढ़ार, युनिष कुरैषी, कुंदन साहू एवं उप-स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।