संक्रमण रोकने के लिए मास्क, वैक्सीनेशन, फिजिकल डिस्टेंस एवं घर ही है सही दवाई -संभागायुक्त शुक्ला
सागर –
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गड़पाले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे कोविड केअर सेंटरों , प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के लिए बनाए गए ग्राम के बाहर क्वारेंटाइन सेंटरों एवं दवा वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में संभागायुक्त शुक्ला ने शनिवार की दोपहर राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम भापेल एवं सीहोरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रहे कोविड केअर सेंटर, दवा वितरण केंद्र एवं क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागायुक्त शुक्ला ने राहतगढ़ में स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं वहां उपचार करा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
अनुविभागीय अधिकारी रमेश पांडे ने बताया कि इस सेंटर पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं ऑक्सीजन , दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा कराई गई है ।
आवश्यकता पड़ने पर गंभीर मरीजों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रेफर भी किया जाता है। शुक्ला ने कहा कि यहाँ समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं भविष्य में और भी जो ज़रूरतें लगें उन्हें तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समस्त सेंटर पर आवश्यकतानुसार दवाएँ एवं मास्क, सेनीटाइजर का भंडारण कर उनका वितरण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर एवं अन्य व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान प्रवेश कर रहे हैं उन्हें कम से कम 7 दिन ग्राम के बाहर बनाए गए स्कूल भवन ,पंचायत भवन या सामुदायिक भवनों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखें।
संभागायुक्त शुक्ला ने कहा कि क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ, जिसमें पानी,खाना,चाय-नाश्ता का प्रबंध भी किया जाए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्वारेंटाइन व्यक्तियों के लिए प्रातः काल योग भी कराया जाए एवं आयुष विभाग के माध्यम से काढ़ा वितरण भी कराया जावे। निरीक्षण के दौरान अनूप तिवारी सहित डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।