मकरोनिया और नगर निगम को मिला एक-एक मुक्ति रथ
सागर –
कलेक्टर दीपक सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की नाजरात शाखा से दो वाहनों को मुक्ति रथ के रूप में मकरोनिया और नगर निगम को सौंपा है। कोरोना संकट के इस दौर में पार्थिव शरीर को मुक्तिधाम तक पहुँचाने के लिए इन शव वाहनों की आवश्यकता पड़ती है। इस ज़रूरत को समझते हुए कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को दो मुक्ति रथ रवाना किये।