लॉक डाउन ही कोरोना से बचाव का साधन है -मंत्री सिंह
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कोरोना रोकने किये गए प्रयासों की विभागवार अधिकारियों से वन टू वन ली जानकारी
कड़ी कार्यवाही भी कड़वी दवा है जो कोरोना से बचाएगी – भूपेंद्र सिंह
खुरई से मूकेश नामदेव की ख़बर ✍️
खुरई 5 मई–लॉक डाउन के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव का कोई साधन नहीं है इसीसे हम खुरई नगर में केसों की संख्या पर काबू कर पाए हैं जहां पहले प्रतिदिन 12 से 16 पॉजिटिव मरीज मिलते थे वहाँ आज 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं ।एक तरफ बड़े नगरों में बेड नहीं है ऑक्सीजन की कमी है इंजेक्शन की कमी हैं वहीं हमने खुरई के कोविड सेंटर में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर,रेमडेसिवर इंजेक्शन,एम्बुलेंस,ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर, अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए हैं साथ ही अस्पताल में ही ऑक्सिजन प्लांट लगाने की कार्य योजना बन रही है जो सेंट्रलाइज्ड होगी।बाहर से मेडिकल टीम भी बुलाई है। सी सी टी वी कैमरे अस्पताल के वार्डों में लगाए जा रहे हैं जिनको एक स्क्रीन से बाहर जोड़ा जाएगा जिससे भर्ती मरीज के परिजन अपने मरीज को देख सकेंगे ।इससे परिजनों को वार्ड में जाने से रोका जा सकेगा मरीज ठीक भी हो रहे हैं।परन्तु हम कोरोना की पकड़ में न आए ऐसा प्रयास जनता को करना है।कोरोना सेंटर में 157 भर्ती हो चुके है जिनमे से 34 ठीक हो चुके हैं आज 45 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं ।16 गंभीर मरीजों को अन्य स्थानों पर इलाज के लिए भेजा है इसके लिए मैंने तीन एम्बुलेंस उपलब्ध कराई हैं जो निशुल्क सेवा देतीं हैं सी टी स्कैन मशीन लाने का प्रयास किया जा रहा है अभी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अभी तक 55964 लोंगों का वैक्सीनेशन भी हो चुका है।मैं भी रात दिन सुविधाओं को जुटाने में लगा रहता हूँ ।जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।ग्रामीण क्षेत्रों में यह संक्रमण न फैले इस दिशा में भी काम करने संम्बधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।उपरोक्त बातें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई नगर पालिका के सभागार में विधानसभा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पी एच ई, पी डब्ल्यू डी, वी आर सी,महिला बाल विकास विभाग,बिजली विभाग ,वन विभाग , पशुपालन विभाग पुलिस विभाग के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण रोकने व बचाव के लिए दी गईं जिम्मेदारियों के निर्वहन की वन टू वन जानकारी ली ।और विभागों के आपसी सांमजस्य से इस महामारी से जनता को बचाने कार्य करने को कहा।ग्रामीण क्षेत्र में होम आइसोलेशन न कर कोरोना संदिग्ध को शासकीय भवनों स्कूल भवन,पंचायत भवन में रखने के निर्देश सी ई ओ जनपद व तहसीलदारों को दिए उन्होंने कहा कि चूंकि गांव में एक ही घर में पूरा परिवार रहता है सभी के पास अलग कमरे नहीं होते संक्रमित व्यक्ति से परिवार के अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाकर आइसोलेटेड मरीज की निगरानी करने को कहा ताकि गंभीर स्थिति में कोविड सेंटर में उसका इलाज किया जा सके।गांव में इस महामारी का प्रचार कर बचने के लिए जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए ।साथ ही गांव में जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए।दवाओं की किट व उसके वितरण की भी जानकारी मंत्री ने ली ।वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि राशन दुकानों में राशन के आबंटन और लोंगों को आबंटित राशन की पूरी जानकारी एस डी एम को दें और मुझे उपलब्ध कराएं साथ ही राशन दुकानदार बाजरा न बांटें जो ऐसा करता पाया जाए उस के खिलाफ कार्यवाही की जाए राशन और गरीबों को मिलने वाले समान की कालाबाजारी सहन नहीं की जाएगी।सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के राशन का वितरण हो।कोरोना ड्यूटी में वन विभाग व शिक्षा विभाग का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए गए।बिजली विभाग के अधिकारी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र अबाधित बिजली आपूर्ति किए जाने की जानकारी दी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बिजली बिल वसूली न करने को निर्देशित किया वहीं बताया कि बिजली विभाग के सभी प्रकार के कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स घोषित किया गया है।इसके बाद एस डी एम व तहसीलदार ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए किए गए कार्यों का व्योरा मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष रखा तहसीलदार इसरार खान ने बताया कि किले में खुली जेल बनाई है जिसमें अकारण घूम रहे लोगों को गली मोहल्ले से गिरफ्तार कर रखा जा रहा है उन पर धारा 188 व 151 की कार्यवाही की जा रही है,कुछ दुकानदारों को चोरी छिपे समान बेचते पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।मेडिकल दुकानदारों को सामान्य दवा के अलावा बुखार सर्दी खांसी बदन दर्द आदि दवा लेने वाले का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा है ।तहसीलदार खान ने बताया सब्जी मंडी को बाई पास पर स्थान्तरित कर दिया है हाथ ठेले वाले को मोहल्लों में सब्जी फल बेचने की अनुमति है।राजस्व ,नगरपालिका व पुलिस की संयुक्त टीम कोरोना गाइड लाइन का पालन चौक चौराहों पर करवा रही है।बिना मास्क लगाए लोंगों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।
सी एम ओ भैयालाल बघेल ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को बताया कि एक समयावधि में नगर में किराना बेचने की अनुमति दुकानों को दी गई है जिनके मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किए गए हैं।वहीं कोरोना मरीज़ों को पौष्टिक नाश्ता व भोजन भी नगर पालिका द्वारा दिया जा रहा है।नगर व काँटेन्मेंट एरिया को सिनेटाइज किया जाता है।बी एम ओ शेखर श्रीवास्तव ने कोविड सेंटर,में भर्ती मरीजों की संख्या ऑक्सिजन सपोर्ट पर मरीजो की संख्या , आइसोलेटेड मरीजों,ठीक होकर डिस्चार्ज मरीजों की संख्या वैक्सीनेशन, की जानकारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी।बैठक के अंत में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विभाग अधिकारी,कर्मचारी,कोरोना वारियर्स,इस महामारी से लोंगों को बचाने रात दिन काम करें सामंजस्य बैठाकर काम करें उनको दी जिम्मेदारी का निर्वहन करें एक एक जिंदगी महत्वपूर्ण है।खुरई में हम कोरोना इफ़ेक्ट को कम कर पाएं हैं यह आपकी मेहनत का नतीजा है।कड़ी कार्यवाही भी कोरोना की दवा है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीना में जब कोविड सेंटर चालू हो जाएगा इसका लाभ भी यहां के लोंगों को मिलेगा बीना कोविड सेंटर का प्रभारी हूं इसलिए प्रयास में हूं कि यह सेंटर जल्द चालू हो।